17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवकों को रिहाई को ले सभी व्यवसायी उतरे सड़क पर

हसनपुरा : एमएच नगर थाना के उसरी व हसनपुरा के सभी व्यवसायियों ने सोमवार को निर्दोष युवकों की गिरफ्तारी के खिलाफ अपनी-अपनी दुकानें बंद कर सड़क पर उतर गये. व्यवसायियों का कहना था कि हुसेना बंगरा व निजामपुर में पथराव व अगजनी मामले में पुलिस ने निर्दोश लोगों को गिरफ्तार किया है. दुकान बंद कर […]

हसनपुरा : एमएच नगर थाना के उसरी व हसनपुरा के सभी व्यवसायियों ने सोमवार को निर्दोष युवकों की गिरफ्तारी के खिलाफ अपनी-अपनी दुकानें बंद कर सड़क पर उतर गये. व्यवसायियों का कहना था कि हुसेना बंगरा व निजामपुर में पथराव व अगजनी मामले में पुलिस ने निर्दोश लोगों को गिरफ्तार किया है.

दुकान बंद कर सड़क पर उतरने की सूचना मिलते ही बीडीओ कुणाल कुमार, सीओ सुनील कुमार सिंह व आंदर प्रभाग के इंसपेक्टर समेत अन्य कई थानों की पुलिस उसरी बाजार पहुंच कर व्यवसायियों को काफी समझाते हुए सौहार्द बनाते हुए दुकान खोलने की अपील की. लेकिन व्यवसायी वर्ग प्रशासन की एक न सुनी. तत्पश्चात पदाधिकारियों ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही एएसपी कार्तिकेय शर्मा व एसडीओ अमन समीर उसरी बाजार पहुंच कर सभी व्यवसायियों से सौहार्द व बनाते हुये दुकान खोलने की अपील की. एएसपी श्री शर्मा ने कहा कि निर्दोश पर कोई कार्रवाइ नहीं होगी वीडीयो क्लीप के माध्यम से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.

सामाचार लिखे जाने तक दुकान नहीं खुली थी. मौके पर सिसवन, असांव, आंदर तथा हुसैनगंज थाने के थानाध्यक्ष के अलावे स्थानीय मुखिया पायल देवी, सरपंच निर्मला देवी सहित अन्य दुकानदार उपस्थित रहे.
इन युवकों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार
जिन युवकों को पथराव व आगजनी मामले में गिरफ्तार किया है उनमें ब्रजेश पांडेय पिता विजय पांडेय, विष्णु कुमार पिता स्वर्गीय शिव कुमार प्रसाद, राकेश भगत पिता वकील भगत, आदर्श जायसवाल पिता लक्ष्मण जय सवाल, कुणाल शर्मा पिता मुन्ना शर्मा, दीपक कुमार पिता स्वर्गीय रजनीकांत चौधरी, चिंतु लाल शर्मा पिता रामाकांत तिवारी, राहुल सिंह पिता संजय सिंह, प्रकाश गुप्ता पिता दिलीप गुप्ता, अजीत सोनी पिता मुन्ना सोनी, आदित्य सोनी पिता धर्मात्मा सोनी, भोला कुमार पिता राजेंद्र प्रसाद, मंटू पांडेय पिता परशुराम पांडेय, बादल शर्मा पिता श्रीधर शर्मा, दशरथ साह पिता गोबर्धन साह तथा एक अन्य सद्दाम हुसैन पिता फारुक आदि की गिरफ्तारी की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें