सीवान/ मीरगंज : यात्रियों को गोली लगने की सूचना पर रेल पुलिस और मीरगंज थाने की पुलिस ने डीएमयू ट्रेन को रोकवा दी. जीगना ढाला के पास ट्रेन रुकते ही जंक्शन पर खड़े यात्री आक्रोशित होकर अपराधियों को पकड़ने के लिए दौड़ने लगे. अपराधियों ने भीड़ को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन यात्रियों की […]
सीवान/ मीरगंज : यात्रियों को गोली लगने की सूचना पर रेल पुलिस और मीरगंज थाने की पुलिस ने डीएमयू ट्रेन को रोकवा दी. जीगना ढाला के पास ट्रेन रुकते ही जंक्शन पर खड़े यात्री आक्रोशित होकर अपराधियों को पकड़ने के लिए दौड़ने लगे. अपराधियों ने भीड़ को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन यात्रियों की तत्परता के कारण तीनों अपराधी भागने में असफल हो गये. गोली चलने से आक्रोशित यात्रियों ने तीनों अपराधियों को पकड़ने के बाद जमकर पिटाई कर दी. इससे तीनों बेहोश हो गये,
हालांकि पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करा दिया. डॉक्टरों की टीम ने पुलिस की सुरक्षा में तीनों की इलाज की. पुलिस का कहना था कि वारदात के बाद रेल यात्रियों में आक्रोश था. इसी कारण लोगों ने पिटाई की. करीब 20 मिनट तक जंक्शन के पास अफरातफरी का माहौल रहा. पुलिस ने इलाज कराने के बाद तीनों अपराधियों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आयी. पुलिस कहना है कि मामले में अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. कई कांडों में इनकी संलिप्तता बतायी जा रही है. फिलहाल रेल पुलिस तीनों अपराधियों की अापराधिक इतिहास खंगाल रही है.
आज रेल एसपी कर सकते हैं घटना की जांच : रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गयी. छपरा से जीआरपी इंस्पेक्टर राजेश कुमार मांझी ने घटना के दिन ही जंक्शन पर जांच की. मौजूद रेल यात्रियों से पूछताछ की. वहीं मंगलवार को रेल एसपी के पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है. रेल पुलिस सूत्रों के अनुसार रेल एसपी घटना की जांच कर सकते हैं.
सुरक्षा के बीच हथुआ में अपराधियों का हुआ इलाज : हथुआ. हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच तीन अपराधियों का इलाज हुआ. यात्रियों द्वारा अपराधियों की गयी धुनाई के बाद पुलिस काफी मशक्कत के बाद अस्पताल लेकर पहुंची थी. अनुमंडलीय अस्पताल में हथुआ थाने की पुलिस के अलावा जीआरपी थावे, आरपीएफ पुलिस मौजूद रही. पुलिस की मौजूदगी में डॉक्टरों ने घायलों का इलाज किया.
अपराधियों के पास मिले दो मास्क व टॉफी : जीआरपी के गिरफ्त में आये तीनों अपराधियों के पास से पुलिस ने दो मास्क व कुछ टॉफी
बरामद की है. पुलिस को शक है कि अपराधी ट्रेन लूट की घटना को अंजाम देने के नियत से ट्रेन में सवार थे. लेकिन मामूली सी बात को लेकर अपराधियों की फायरिंग में एक बड़ी ट्रेन लूट के अंजाम को टाल दिया. ट्रेन में किसी तरह की वारदात को अंजाम देने से पहले मास्क पहनने की बात सामने आयी है.