25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली लगने के बाद कॉलेज नहीं जा सका छात्र

ट्रेन से सीवान जा रहा था पढ़ाई करने, हथुआ जंक्शन पर लगी गोली पीड़ित परिजनों ने निजी अस्पताल में कराया विपिन कुमार को भर्ती सीवान : सीवान-थावे रेलखंड के हथुआ स्टेशन पर आपसी विवाद को लेकर तीन हमलावरों ने गोरखपुर से सीवान को आने वाली 75012 सवारी ट्रेन के दो यात्रियों को गोली मारकर जख्मी […]

ट्रेन से सीवान जा रहा था पढ़ाई करने, हथुआ जंक्शन पर लगी गोली

पीड़ित परिजनों ने निजी अस्पताल में कराया विपिन कुमार को भर्ती
सीवान : सीवान-थावे रेलखंड के हथुआ स्टेशन पर आपसी विवाद को लेकर तीन हमलावरों ने गोरखपुर से सीवान को आने वाली 75012 सवारी ट्रेन के दो यात्रियों को गोली मारकर जख्मी कर दिया. आरपीएफ के जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर ट्रेन के चालक के कक्ष में सवार हो गये तथा ट्रेन से हमलवारों का पीछा करने लगे. ट्रेन नजदीक आता देख हमलावरों ने ट्रेन के इंजीन पर पथराव करने लगे तो जवानों के कहने पर चालक ने गाड़ी रोकी. उसके बाद हमलवारों ने आरपीएफ के जवानों का हथियार का भय दिखाकर रोकने का प्रयास किया.
तलाशी में उनके पास से घायल यात्रियों में यूपी कुशीनगर के विशुनपुरा थाने के बडहरा निवासी विक्रमा साह का पुत्र राजन सोनी तथा पुलवरिया थाने के माड़ीपुर निवासी वीरेंद्र सिंह का पुत्र विपिन सिंह शामिल है. पकड़े गये अपराधियों सीवान नगर थाने के दखिन टोला निवासी छठ्ठु लाल चौहान का पुत्र मोनु उर्फ कार्तिक कुमार,स्व. दुर्गा साह का पुत्र राजन साह तथा सीवान मुफस्सिल थाने के खुर्मावाद निवासी प्रभुनाथ चौहान का पुत्र नंदलाल चौहान है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह करीब 11 बजे ट्रेन जब हथुआ स्टेशन पर पहुंची तो घायल यात्रियों ने खिड़की से बाहर थुका. संयोग से थूक हमलावरों के शरीर पर पड़ गये. तथा पहले दोनों ओर से हाथापाई हुई. उसके बाद हमलवारों ने गोली मारकर दोनों यात्रियों को जक्ष्मी कर दिया. इधर घायल ट्रेन के चालक ने घटना की जानकारी कंट्रोल को दी. करीब 11.45 बजे ट्रेन जब सीवान जंक्शन पहुंची तो रेल के डॉक्टरों ने चालक का इलाज किया. थावे पोस्ट के आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएन शुक्ला ने बताया की दो यात्रियों को गोली लगी है. उनकी हालत खतरे से बाहर है. तीनों हमलवारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से एक यूएसए निर्मित पिस्टल ओर एक गोली बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में दो एफआईआर दर्ज किया गया हे. एक आरपीएफ पोस्ट थावे तथा दूसरा जीआरपी थाने में दर्ज किया गया है.
इनकी हुई गिरफ्तारी
नंदलाल चौहान, खुरमाबाद, सीवान
सोनू चौहान, दक्षिण मुहल्ला, सीवान
रंजन साह, दक्षिण मुहल्ला, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें