21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह में 12 सौ कनेक्शन काटने का जेई को मिला टारगेट

महाराजगंज : बिजली खपत के अनुपात में राजस्व की उगाही महाराजगंज में नहीं हो रही है. जिला के विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अखिलेश कुमार ने दो हजार रुपये से अधिक राशि रखने वाले बकायादारों का कनेक्शन काटने का सख्त निर्देश दिया है. बताते चलें कि महाराजगंज में नौ करोड़ रुपये बिजली उपभोक्ताओं के यहां […]

महाराजगंज : बिजली खपत के अनुपात में राजस्व की उगाही महाराजगंज में नहीं हो रही है. जिला के विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अखिलेश कुमार ने दो हजार रुपये से अधिक राशि रखने वाले बकायादारों का कनेक्शन काटने का सख्त निर्देश दिया है. बताते चलें कि महाराजगंज में नौ करोड़ रुपये बिजली उपभोक्ताओं के यहां बकाया है. क्षेत्र में ग्रामीण व शहरी उपभोक्ता मिला कर कुल 33060 बिजली उपभोक्ता हैं. महाराजगंज शहरी क्षेत्र में 5.5 करोड़ व ग्रामीण क्षेत्र में 3.4 करोड़ रुपये बकाया है.

प्रति माह 60 लाख रुपये की बिजली केवल महाराजगंज में खपत है. कार्यपालक अभियंता श्री कुमार के आदेश पर महाराजगंज के जेई नीरज कुमार ने टीम बना कर बिजली बकायादारों का कनेक्शन काटने का अभियान चला रखा है. विगत पांच दिनों में 70 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट गया है. जो उपभोक्ता विद्युत विच्छेद से बचना चाहते हैं वे तत्काल बकाये का भुगतान कर भी रहे हैं. बकाया नहीं देने वालों के कनेक्शन काटा जा रहा है. लाइन कटने के बाद टोका फंस कर बिजली चोरी करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है .

राजश्व में वसूली कम होने पर शहर व ग्रामीण फीडर में विभाग ने बिजली आपूर्ति राजश्व उगाही के अनुपात में कटौती करने का फैसला किया है. जब शहर फीडर एवं ग्रामीण फीडर अलग हुआ तो शहर वासीयों को 18 से 20 घंटा तक बिजली मिलने लगी थी. उस स्थिती में राजस्व की भी उगाही होनी चाहिए. इस संबंध में जेई नीरज कुमार ने कहा कि आज से शहर में युद्ध स्तर पर बकायादार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है. बिजली कनेक्शन नहीं कटे इसके लिए उपभोक्ताओं को पहले निर्देश दिया जा चुका है. यदि समय सीमा के अन्दर बिल विपत्र का भुगतान नहीं होता है तो उनका कनेक्शन काट दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि विभाग का जो राजस्व के बारे निर्धारित है उतना पुरा होता है तो बिजली में कटौती नहीं की जायेगी. जेई ने बताया विगत पांच दिन में 70 बिजली उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है .

अभियान चला बकायदारों का काटा जा रहा बिजली कनेक्शन

बिजली खपत के मुताबिक नहीं हो रही राशि की वसूली

बिजली विभाग का नौ करोड़ रुपये है बकाया

बोले अभियंता

जितनी बिजली की सप्लाई की जा रही है, उस अनुपात में राजश्व की उगाही नहीं हो रही है. जेई को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जिस उपभोक्ता के ऊपर दो हजार रुपये से अधिक रुपये का बकाया है उनके कनेक्शन काटना है.टोका फंस कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करनी है.

अखिलेश्वर कुमार, कार्यपालक अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें