18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरजिला चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, सामान बरामद

सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के नयी बस्ती मुहल्ला के पांच घरों में शनिवार की रात्रि हुई भीषण चोरी के मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने आरा जिला से की है. सभी गिरफ्तार चोर अंतर जिला चोर गिरोह के सदस्य है. जिन पर पटना, सासाराम, औरंगाबाद जिले में हुई चोरी के मामले […]

सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के नयी बस्ती मुहल्ला के पांच घरों में शनिवार की रात्रि हुई भीषण चोरी के मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने आरा जिला से की है. सभी गिरफ्तार चोर अंतर जिला चोर गिरोह के सदस्य है. जिन पर पटना, सासाराम, औरंगाबाद जिले में हुई चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज है. चोरी घटना के बाद गिरफ्तार एक चोर से पूछताछ के दौरान मिले सुराग पर पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने एक विशेष टीम बनाकर आरा जिले के लिए भेजा.

जिसके बाद टीम ने चोरी गयी समान के साथ चार को लोगों को वहां से गिरफ्तार किया है. इसमें कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने गश्ती दल से स्पष्टीकरण की मांग की है. बता दें कि तीन मार्च को अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उस दौरान सभी गृह स्वामी होली में अपने -अपने गांव ताला बंद कर गये थे. इधर चोरी में संलिप्त एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया था. वहीं रविवार को डॉग स्क्वॉयड की टीम ने घटना स्थल की जांच की थी. इससे भी स्पष्ट हो गया था कि जो भी चोरी हुई है उसमें एक ही गिरोह के सदस्यों ने घटना का अंजाम दिया है.

चोरी में रंजीत सिंह के मकान में तीन किरायेदार दरौली थाना क्षेत्र के बेलावं गांव निवासी मीरा राय, मुफस्सिल थाना के अमलोरी सरसर गांव निवासी अधिवक्ता विद्या भूषण सिंह तथा महाराजगंज थाना के बंगरा गांव निवासी अमरेंद्र किशोर सिंह रहते थे. मीरा राय को छोड़कर सभी किरायेदार अपने घर गये थे. जबकि वह अपने मायके गयी थी. चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए मकान के छत के सहारे घर में प्रवेश किया था. जिसके बाद ताला काटकर चोरी किया है.

अधिवक्ता विद्या भूषण सिंह के फ्लैट से चोरों ने गहना व नकदी की चोरी की थी. मीरा राय के फ्लैट से लगभग
ढाई लाख मूल्य के गहने सहित 23 हजार रुपये नकदी चुरा लिया था. जबकि अमरेंद्र किशोर सिंह के फ्लैट से छह हजार रुपये नकद सहित छह चांदी के सिक्के, तीन जोड़ी पायल व कान की बाली चोरी कर ली थी. वहीं इसके बाद चोरों ने बगल के घर को भी निशाना बनाया, जो पत्रकार देवेंद्र पराशर का है. ये अधिवक्ता स्व. चंद्रकेतु सिंह के पुत्र है जिनका परिवार पटना में रहता है. इनके मकान में पूर्व में भी चोरी की घटना हो चुकी है. इधर चोरों ने दूसरी घटना में मालवीय नगर मुहल्ला निवासी प्रवीण कुमार के मकान को भी निशाना बनाया. इनके घर में चोरों ने साड़ी के सहारे प्रवेश किया था. स्थानीय लोगों का कहना था कि प्रवीण के मकान के बाद बगल के घर को भी निशाना बनाने के फिराक में थे कि लोगों चोरों को देख लिया था. इसके बाद हल्ला करने लगे. जिसके बाद चोर वहां से भागने लगे. इसी दौरान लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया गया था और उसकी जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया था. सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने घटना स्थल की जांच की थी.
स्वर्ण व्यवसायी सहित पांच की हुई है गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने बताया कि महादेवा ओपी थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में आरा जिले के राजा बाजार बीहिया के वार्ड नंबर पांच के आदर्श कॉलोनी के गोपाल प्रसाद गुप्ता के पुत्र रवि कुमार गुप्ता, शिवनंद शुक्ला के पुत्र नन्हु कुमार, जज बाजार पाइप लाइन के रमेश प्रसाद गुप्ता के पुत्र मंटू कुमार, राजा बाजार बीहिया के भोला प्रसाद वर्मा के पुत्र मोहन वर्मा और विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र रोशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है.इनके पास से सोने का चैन दो पीस,सोना का अंगुठनी 8 पीस, सोना का टीका एक पीस, सोना का झाला दो पीस, सोना का कील नौ पीस, चांदी का पायल पांच जोड़ी, चांदी का बीछुआ तीन जोड़ी, चांदी का टॉप्स एक जोड़ी, पीतल का नगेशर तीन , पीतल का चैन एक और चार हजार नगर रुपये बरामद किया है. इसमें शामिल एक और चोर को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है. उसके गिरफ्तारी के बाद कई और सुराग मिलने की अनुमान है. इसमें स्वर्ण व्यवसायी मोहन वर्मा है.
जो चोरी की गहना की खरीदारी कर बेचने कार्य करता था. चोरी के घटना के तुरंत बाद मामला की खुलासा होने और चोरी की गिरफ्तार करने पर पुलिस टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. एसपी ने बताया कि यह भी जानकारी ली जा रही है कि अगर आसपास के लोगों की हाथ इस घटना में है तो उनका भी गिरफ्तारी कर जेल भेजा जायेगा.
किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर होगी कार्रवाई
शहरी क्षेत्रों में भाड़े के मकानों में रहने वाले किरायेदारों के संबंध में एसपी ने सख्त कदम उठाते हुए मकान मालिकों को पूर्व में ही निर्देश दिया था कि किरायदारो के चरित्र सत्यापन थाने से कराने के बाद ही अपने घरों को भाड़े पर उन्हें दे. लेकिन एसपी के सख्त निर्देश के बाद न तो मकान मालिकों ने इस संबंध में कोई दिलचस्पी दिखाई और न शहरी क्षेत्र के थानों ने अपने क्षेत्र में रहने वाले किरायेदारों की सुची बनाई. इधर महोदवा ओपी थाना क्षेत्र में हुयी चोरी की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द सभी मकान मालिक किरायेदारों का सत्यापन कराएं नहीं कराने पर उन पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. पुलिस कप्तान का मानना है कि प्राय: ऐसा देखा जाता है कि जिले के शहरी क्षेत्रों में किराये पर रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया जाता है तथा उनके द्वारा किसी अपराध को अंजाम देकर फरार हो जाने के उपरांत उनकी गिरफ्तारी में काफी कठिनाई होती है.
इस तरह के अपराध को रोकने के लिए जिले शहरी थाना क्षेत्रों में रहने वाले किरायेदारों का रहने से पूर्व उनका थाना स्तर से सत्यापन करा लेना आवश्यक है, जिससे यह स्पष्ट हो जाय कि उनका चरित्र कैसा है तथा वे अपराधिक चरित्र के व्यक्ति तो नहीं है. अगर कोई मकान मालिक सत्यापित नहीं कराते है तो उन पर कार्रवाई आवश्य की जायेगी. इसको लेकर फिर से एक बार एसपी सभी थानों को निर्देश दिये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें