21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृत फ्यूल के मैनेजर से साढ़े तीन लाख लूटे

बसंतपुर जाने के क्रम में मुहफोड़ा के समीप तीन अज्ञात अपराधियों ने लूटे थे रुपये दोनों से पूछताछ जारी, छापेमारी जारी गोरेयाकोठी : सोमवार को थाना क्षेत्र के आज्ञा गांव स्थित मुंहफोड़ा के समीप अज्ञात अपराधियों ने सिसई स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अमृत फ्यूल का कर्मी भूषण प्रसाद के वाहन को रोककर करीब तीन लाख […]

बसंतपुर जाने के क्रम में मुहफोड़ा के समीप तीन अज्ञात अपराधियों ने लूटे थे रुपये

दोनों से पूछताछ जारी, छापेमारी जारी
गोरेयाकोठी : सोमवार को थाना क्षेत्र के आज्ञा गांव स्थित मुंहफोड़ा के समीप अज्ञात अपराधियों ने सिसई स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अमृत फ्यूल का कर्मी भूषण प्रसाद के वाहन को रोककर करीब तीन लाख 45 हजार रुपये हथियार के बल पर लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने कर्मी की जमकर पिटाई कर लिये. अपराधियों ने पैसे को लूट कर तरवारा वाले रोड़ में भागने लगे. इसी दौरान एसडीपीओ महाराजगंज के वाहन जा रही थी. तब ही कर्मी पर एसडीपीओ का नजर पड़ा. इसके बाद वे तुरंत बसंतपुर व गोरेयाकोठी थाना को सूचना दिये.
इसके बाद एसडीपीओ ने अपराधियों को पीछे करने लगे. पुलिस ने मोटरसाइकिल छोड़ कर पैदल भाग रहे अपराधी महाराजगंज थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के कलक्टर यादव के पुत्र अरविंद यादव को दौड़ा कर सरसों के खेत से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी कलक्टर यादव के निशानदेही पर जीबीनगर थाना क्षेत्र के भरतपुरा गांव के अवधेश तिवारी के पुत्र शिक्षक ओमप्रकाश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से लूट के तीन लाख 50 हजार रुपये के साथ बरामद किया गया है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों को जीवी नगर थाना में रखा गया है.
जहां उनसे पूछताछ चल रही है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने जीवी नगर थाना पहुंच कर अपराधियों से पूछताछ किया. बता दें कि लगभग 11:30 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बसंतपुर के लिए अपनी लाल रंग के मोटरसाइकिल से कर्मी जा रहा था. तब तक रास्ते में मुंहफोरा के पास बाइक पर सवार तीन लोग पीछा करते हुए पहुंच गये और चलती मोटरसाइकिल से भूषण का कॉलर पकड़कर खींच लिए और उसे हथियार दिखाकर पैसे की मांग की.
इसके बाद सरेआम सड़क पर उनकी पिटाई किया और डिक्की में रखा हुआ 345930 रुपये निकाल कर चलते बने. तब तक बसंतपुर थाना जाने के क्रम में एसडीपीओ की गाड़ी को देखकर भूषण ने बताया कि आगे उन लोगों ने मेरे पास से पैसे लूट लिए हैं और मैं पेट्रोल पंप का कर्मी हूं .
एसडीपीओ ने तुरंत पीछा करते हुए गोरेयाकोठी और बसंतपुर के थाने को इसकी सूचना दिया. मौके पर गोरेयाकोठी थाना प्रभारी अमित कुमार व बसंतपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार , एएसआई राकेश कुमार ने पहुंच कर तीनों भाग रहे बदमाशों का पीछा किया. जिसमें से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें