दुखद. थाना क्षेत्र के लकड़ी-मीरगंज रोड के लकड़ी बाजार से पश्चिम दिशा में शव मिलने से सनसनी
Advertisement
सहेली के साथ गयी थी कंप्यूटर क्लास, सड़क पर मिली लाश
दुखद. थाना क्षेत्र के लकड़ी-मीरगंज रोड के लकड़ी बाजार से पश्चिम दिशा में शव मिलने से सनसनी हत्या कहीं और शव यहां लाकर फेंकने की ग्रामीण जता रहे आशंका बड़हरिया : थाना क्षेत्र के लकड़ी-मीरगंज रोड के लकड़ी बाजार से पश्चिम रमेश चौधरी के घर के बगल व सड़क की दक्षिण दिशा में गुरुवार की […]
हत्या कहीं और शव यहां लाकर फेंकने की ग्रामीण जता रहे आशंका
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के लकड़ी-मीरगंज रोड के लकड़ी बाजार से पश्चिम रमेश चौधरी के घर के बगल व सड़क की दक्षिण दिशा में गुरुवार की अहले सुबह एक छात्रा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने छात्रा का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. छात्रा थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह टोले गुलाम गौस निवासी स्व. खेदन साह की 20 वर्षीया पुत्री सुमन कुमारी बतायी जाती है. मृतका के बड़े भाई नागेंद्र साह ने बताया कि सुमन कुमारी इंटर तक पढ़ाई करने के बाद गोपालगंज जिला के मीरगंज बाजार स्थित एक कंप्यूटर संस्थान में कंप्यूटर की पढ़ाई कर रही थी. उन्होंने बताया कि सुमन अन्य दिनों की तरह बुधवार के दिन भी अपने गांव की अपनी सहेली शारदा कुमारी ( पिता प्रह्लालाद साह) के साथ मीरगंज कंप्यूटर का क्लास करने घर से 10 बजे दिन में पैदल निकली थी.
बुधवार की शाम तक जब वह वापस घर नहीं आयी तो खोजबीन व पूछताछ शुरू हुई. इसी क्रम में सुमन कुमारी की गांव की सहेली शारदा कुमारी घर आ गयी थी. जब उससे पूछताछ की गयी तो वह सुनीता के बारे में क्लियर नहीं बता सकी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को थाना में गुमशुदगी की सूचना देने का निर्णय लिया गया. लेकिन आज सुबह स्थानीय चौकीदार मुन्ना मियां ने खबर दिया कि सुमन की लाश सड़क किनारे पड़ी है. मृतका के माता, भाई, बहन सहित सभी परिजनों ने किसी से दुश्मनी नहीं होने की बात बतायी. साथ ही, परिजनों ने कहा कि पुलिस जांच व पोस्टमार्टम में सब खुलासा हो जायेगा.
गायब छात्रा का शव मिलने के बाद सनसनी, चर्चाएं शुरू
हालांकि इस घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग इसे आत्महत्या से जुड़ा मामला बता रहे हैं. ग्रामीणों की माने तो मृतक को घर आने के क्रम में अपराधी कहीं से अगवा कर दुराचार करने की कोशिश किये होंगे व मृतका ने इसका विरोध करते हुए अपराधियों को पहचान लिया होगा. इसी डर से अपराधियों ने सुमन की हत्या कर दी होगी. वहीं मुन्ना चौकीदार का कहना है कि लगता है कि अपराधियों ने कहीं दूसरी जगह हत्या कर लकड़ी दरगाह के पश्चिम लाश को रात में लाकर फेंक दिया है. बहरहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
मृतिका के तीन भाई व तीन बहन हैं. मृतिका के पिता स्व खेदन साह की मौत पहले हो गयी है. मृतिका की मां उषा कुंवर, बड़ा भाई नागेंद्र साह, मझिला भाई हरेंद्र साह, तीसरा भाई सुग्रीव उर्फ संजय साह है. जबकि बहन में सबसे बड़ी मृतिका सुमन कुमारी 20 वर्ष, मझली सुनीता कुमारी 18 वर्ष व तीसरी जोनी कुमारी आठ वर्ष है. मृतिका सुमन कुमारी इंटर पास कर मीरगंज में कंप्यूटर कोर्स कर रही थी व सुनीता कुमारी सीवान में बीए प्रथम वर्ष में नामांकित है. मृतक का भाई नागेंद्र व हरेंद्र मजदूरी करते हैं. जबकि सुग्रीव उर्फ संजय विदेश अरब में दो वर्षों से रह रहा है मृतिका के बड़े भाई नागेंद्र साह ने अज्ञात के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की करवाई शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हत्या में शामिल लोगों को बहुत जल्द पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement