दरौंदा : पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेलखंड स्थित दरौंधा स्टेशन के पास बुधवार की सुबह कोहरे और ठंड के कारण एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसका एक पैर कट गया, वहीं महिला का पति ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया, हादसा उस समय हुआ जब पति-पत्नी रेलवे लाइन पार कर रहे थे, लेकिन कोहरे और ठंड के कारण दोनों को गाड़ी आने की भनक नहीं लगी, हादसे में घायल पत्नी की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार दरौंधा थाना क्षेत्र के समान विग्रह निवासी शिवनाथ पांडे और पत्नी द्वारपति देवी बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे सीवान जा रहे थे. अभी वह दरौंधा स्टेशन पर रेलवे लाइन पार कर ही रहे थे कि डीएमयू ट्रेन की चपेट में आ गये. घटना में पति तो बाल-बाल बच गया. परंतु उसकी पत्नी का पैर कट गया. घायलावस्था में उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार कोहरा अधिक होने के कारण पति-पत्नी ट्रेन को नहीं देख पाये और ट्रेन की चपेट में आ गये हैं. फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मालूम हो कि इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कोहरे के कारण सड़क और रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.