तैयारी. मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए डीएम ने की बैठक
Advertisement
अनुमंडल क्षेत्र में बनेगी 89 किमी मानव शृंखला
तैयारी. मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए डीएम ने की बैठक महाराजगंज : अनुमंडलीय के सिहौता बंगरा हाईस्कूल के प्रांगण में दहेज व बाल विवाह उन्मूलन को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत नौतन विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत गान से की. बैठक में दहेज व बाल […]
महाराजगंज : अनुमंडलीय के सिहौता बंगरा हाईस्कूल के प्रांगण में दहेज व बाल विवाह उन्मूलन को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत नौतन विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत गान से की. बैठक में दहेज व बाल विवाह उन्मूलन को लेकर चर्चा की गयी. डीएम महेंद्र कुमार ने कहा कि पिछले साल महाराजगंज में 19 किलोमीटर मानव शृंखला भव्य तरीके से बनी थी. इस बार महाराजगंज के लोगों को 19 प्लस 10 किलोमीटर में बेहतर मानव शृंखला को दूसरे प्रखंड की सीमा से संपर्क करना है. महाराजगंज से तरवारा-अफ़राद से महाराजगंज, पसनौली होती हुई दरौंदा सीमा तक मानव शृंखला तैयार करना है.
मानव शृंखला में एक किलोमीटर में दो हजार लोगों को शामिल होना है. प्रखंड के सभी विभाग के सभी अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बना कर शृंखला तैयार करनी है. शृंखला तैयार करने का मकसद बाल विवाह, दहेज पर अंकुश लगाने का प्रचार करना है. इसमें विभिन्न संगठन व ग्रामीण लोगों को भी शामिल कर कर मानव शृंखला कार्यक्रम को सफल बनाना है. डीएम ने एसडीओ मंजीत कुमार को अनुमंडल क्षेत्र की मानव शृंखला को 89 किलोमीटर की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी सुनिशित की. इसमें एक लाख अस्सी हजार लोगों को शामिल करना है. एसडीओ मंजीत कुमार ने कहा कि इस राज्य व्यापी अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने, पिछले रिकाॅर्ड को तोड़ने का आश्वासन डीएम को दिया. डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी वीरेंद्र चौधरी, बीडीओ रवि कुमार, सीओ रविराज, भगवानपुर के बीडीओ रवि श्रीवास्तव, गोरेयाकोठी के बीडीओ अविनाश कुमार, बीडीओ रीता कुमारी, एमओ रवि कुमार, महाराजगंज के एडीएसो सियाराम चौधरी, अनुमंडल क्षेत्र के सभी जिला पर्षद, सभी छह प्रखंड के प्रमुख , सभी छह प्रखंड के सीडीपीओ, सभी बीइओ, बीडीओ, सीओ, एमओ के अलावे सभी आंगनबाड़ी की सेविका, डीलर व शिक्षक भारी संख्या में शामिल थे .
मानव शृंखला के निर्माण में नियोजित शिक्षक रहेंगे अलग : सीवान. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष मंगल कुमार साह ने राज्य संघ के आह्वान पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तावित 21 जनवरी, 2018 को होने वाले मानव श्रृंखला के निर्माण में नियोजित शिक्षक अलग रहेंगे. कहा कि नियोजित शिक्षकों के छह माह से वेतन नहीं मिला है और मुख्यमंत्री समीक्षा यात्रा कर रहे हैं. उच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में समान काम का समान वेतन लागू नहीं किया जाता है. शिक्षकों के खिलाफ में सरकार सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दायर कर नियोजित शिक्षकों के साथ कुठाराघात कर रही है, सरकार दहेज प्रथा एवं बाल विवाह प्रथा समाप्त करने का बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ नैतिक रूप से समर्थन करता है परंतु वर्तमान में लिया गया. जिलाध्यक्ष ने जिले के सभी शिक्षकों से अपील की है कि सरकार की नीति के खिलाफ में 21 जनवरी, 2018 को होने वाली मानव शृंखला से अलग रहें.
अनुमंडल क्षेत्र के सभी विभाग के अधिकारी व कर्मी हुए शामिल
लगभग एक लाख 80 हजार होंगे शामिल
कहां से कहां तक बनेगी मानव शृंखला
दरौंदा में एनएच 85 पर 12 किलोमीटर
भगवानपुर हाट में एसएच 73 पर 11 किलो मीटर प्राथमिक विद्यालय पिंडरा से बसंतपुर सीमा तक.
बसंतपुर में मलमलिया पुल से आठ किलोमीटर गोरेयाकोठी सीमा तक.
गोरेयाकोठी में एसएच 73 पर मुहफोरा मोड़ से कर्णपुरा बाजार तक.
महाराजगंज में एसएच 73 पर कर्ण पूरा बाजार से तरवारा नहर के पल तक 4 किलोमीटर.
दरौंदा में लीला साह के पोखरा से दावं छपरा तक दो किलोमीटर.
भगवानपुर हाट में उमवि चक्रवृद्धि से एसएच 101 तक दो किलोमीटर.
बसंतपुर में मलमलिया मोड़ से खोड़ीपकड बाजार तक एक किलोमीटर.
लकडी नबीगंज में पड़ौली, नरहरपुर, किशुनपुर, मदारपुर होते हुए सूरजपुरा रामपुर तक 12 किलो मीटर.
गोरेयाकोठी में इमलिया मोड़ से प्रखंड मुख्यालय होते हुए मुज़तफवाद बाजार तक 12 किलोमीटर
महाराजगंज में अफराद मोड़ से पसनौली सीमा तक 15 किलोमीटर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement