सीवान : हाजीपुर में हुई घटना के बाद जिले में एटीएम चोरी के प्रयास की कई घटनाएं हो चुकी हैं. हुसैनगंज के बाद सिसवन में भी एटीएम की चोरी का प्रयास किया गया. एटीएम की व्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं. साथ ही कानून व्यवस्था पर भी यह सवालिया निशान खड़ा करता […]
सीवान : हाजीपुर में हुई घटना के बाद जिले में एटीएम चोरी के प्रयास की कई घटनाएं हो चुकी हैं. हुसैनगंज के बाद सिसवन में भी एटीएम की चोरी का प्रयास किया गया. एटीएम की व्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं. साथ ही कानून व्यवस्था पर भी यह सवालिया निशान खड़ा करता है और ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस और प्रशासन की हनक नहीं रह गयी है.
जिले में एटीएम से चोरी का दो प्रयास हो चुका है. सिसवन की घटना से पहले हुसैनगंज के टेढ़ी घाट स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास 18 दिसंबर को किया गया था.
65 फीसदी एटीएम हैं गार्ड विहीन : जब जिले में मौजूद बैंकों में करीब 65 प्रतिशत बिना गार्ड के चल रहे हैं तो फिर एटीएम के हालात के बारे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन एटीएम की व्यवस्था बड़े व्यावसायिक बैंकों द्वारा की गयी है. इस कारण कुछ बड़े बैंकों की एटीएम भी बिना गार्ड की है.