22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीजेएम कोर्ट से 13 लोगों को मिली जमानत

सीवान : बड़हरिया थानाध्यक्ष के व्यवहार से नाराज होकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण संगठन के लोगों ने बड़हरिया में सड़क जाम कर हंगामा किया था. इसी मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने 13 लोगों पर मामला दर्ज कराया था जिन्हें 05 जनवरी को सीजेएम न्यायालय से जमानत मिल गयी है. इस संबंध में अधिवक्ता […]

सीवान : बड़हरिया थानाध्यक्ष के व्यवहार से नाराज होकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण संगठन के लोगों ने बड़हरिया में सड़क जाम कर हंगामा किया था. इसी मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने 13 लोगों पर मामला दर्ज कराया था जिन्हें 05 जनवरी को सीजेएम न्यायालय से जमानत मिल गयी है. इस संबंध में अधिवक्ता शंभु सिंह ने कहा कि सभी 13 अारोपितों को सीजेएम न्यायालय से जमानत मिल गयी है.

इनमें विनोद सिंह कुशवाहा, असगर मस्तान उर्फ मस्तान बाबा, मधुप मिश्रा, पप्पू सिंह कुशवाहा, पवन पांडे उर्फ क्रांतिकारी बाबा, बाबू बलम गिरि, सुजीत शुक्ला, विश्वकर्मा चौहान, कुंज बिहारी यादव, चांदसी भगत, धनंजय कुशवाहा व अली इमाम खान शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज कर आरोप लगाया था कि संध्या गश्ती में पुलिस निकली थी. इसी दौरान माधोपुर में वाहन चेकिंग हो रही थी. थोड़ी देर के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का बोर्ड लगाकर एक गाड़ी आयी और भागने का प्रयास किया. साथ ही अन्य गाड़ियों की चेकिंग करने का प्रयास किया. इसी दौरान विनोद सिंह कुशवाहा ने कहा कि मैं

आयोग का प्रदेश अध्यक्ष हूं आज तक मेरी गाड़ी को नहीं रोका गया. इसके अलावा बड़हरिया में भी इन लोगों के द्वारा सड़क जाम कर दिया गया तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी. सड़क जाम से काफी परेशानी लोगों को हुई. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिंह कुशवाहा ने कहा कि न्यायालय पर हमलोगों को पूरा भरोसा था. न्यायालय ने हमलोगों को जमानत दी है. आगे भी हमलोगों को न्याय मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें