बदला मौसम l जिले में जारी है कोहरे व ठंड का प्रकोप, सुबह व शाम घरों में कैद रह रहे लोग
Advertisement
ठंड में इजाफा, सुबह और शाम में गलन बढ़ी
बदला मौसम l जिले में जारी है कोहरे व ठंड का प्रकोप, सुबह व शाम घरों में कैद रह रहे लोग सीवान : उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने तापमान गिरा दिया है. कश्मीर व हिमालय की वादियों से आ रही सर्द हवाओं से सर्दी और बढ़ गयी है. सोमवार की सुबह में घना […]
सीवान : उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने तापमान गिरा दिया है. कश्मीर व हिमालय की वादियों से आ रही सर्द हवाओं से सर्दी और बढ़ गयी है. सोमवार की सुबह में घना कोहरा होने से निकलने में बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ीं. सर्दी के बढ़े प्रकोप से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. धूप के दर्शन नहीं हुए, वहीं हवा में गलन की वजह से लोगों की कंपकपी बरकरार रही. अचानक हुई ठंड में बढ़ोतरी ने लोगों को घरों में छिपने पर विवश कर दिया. हालांकि एक दिन पहले तक मौसम में काफी गर्मी महसूस की जा रही थी. सोमवार की अहले सुबह में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. अगले एक सप्ताह तक सामान्य उतार-चढ़ाव वाले मौसम की ही आशंका है.
मालूम हो कि दिन में जहां हल्की धूप खिली तो वही शाम होते-होते गलन भी बढ़ गयी, जिसके कारण लोग अब अलाव का सहारा भी ले रहे हैं.
दिन में खिली हल्की धूप :
सुबह व शाम ठंड के चलते जिलावासी घरों में दुबके रहे. हल्की धूप के बाद भी कनकनी दोपहर में भी महसूस की गयी. जैसे ही धूप निकल , लोग अपने घरों से बाहर निकले, परंतु कनकनी ने फिर से उन्हें घरों में कैद कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement