स्क्रीन तोड़कर कैश बोर्ड तोड़ने का प्रयास कर थे चोर
Advertisement
एक्सिस की एटीएम में चोरी का प्रयास
स्क्रीन तोड़कर कैश बोर्ड तोड़ने का प्रयास कर थे चोर सीवान : सोमवार की रात हुसैनगंज के टेढ़ी घाट स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम से चोरी का प्रयास किया गया. एटीएम रूम का ताला तोड़कर अपराधी अंदर घुस गये और एटीएम में तोड़फोड़ की. स्क्रिन तोड़कर कैश बोर्ड तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. इसी […]
सीवान : सोमवार की रात हुसैनगंज के टेढ़ी घाट स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम से चोरी का प्रयास किया गया. एटीएम रूम का ताला तोड़कर अपराधी अंदर घुस गये और एटीएम में तोड़फोड़ की. स्क्रिन तोड़कर कैश बोर्ड तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच हुसैनगंज की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और एटीएम लूटने से बच गयी. पुलिस को देखकर अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर खेत के रास्ते भाग गये. पुलिस टीम ने एटीएम को बंद कर उसकी सूचना बैंक को दी.
अगर, चोर एटीएम का बोर्ड काटने में सफल हो जाते, तो लूट की घटना संभव होती. एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक सुमित सिन्हा ने बताया कि बैंक में पैसा डालने से लेकर उसके कार्य करने से लेकर सुरक्षा सहित सारा दायित्व बैंक के उच्च प्रबंधन द्वारा एक एजेंसी को दिया गया है. सूचना मिलने पर संबंधित एजेंसी से बात की गयी, तो उसने अपने उच्चधिकारी को सूचना देने की बात कही और कहा कि एटीएम से पैसा चोरी नहीं गया है. एजेंसी द्वारा इस संबंध में थाने को सूचना दी जायेगी. बैंक का प्रत्यक्ष रूप से एटीएम की व्यवस्था से मतलब नहीं है. वहीं, थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा एटीएम को तत्काल सील कर दिया गया है. आवेदन मिलने पर अगली कार्रवाई की जायेगी. बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच से इसकी वारदात व शामिल लोगों की पहचान हो सकेगी. पुलिस अपनी तरफ से कार्रवाई में लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement