19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम की व्यवस्था व सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल

सीवान : हाजीपुर में एटीएम काट कर ले जाने की घटना के बाद पूरे बिहार में एटीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए थे. अब जिले के हुसैनगंज थाने में एटीएम को क्षतिग्रस्त कर चोरी के प्रयास के बाद जिले में एटीएम की व्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं. साथ ही कानून […]

सीवान : हाजीपुर में एटीएम काट कर ले जाने की घटना के बाद पूरे बिहार में एटीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए थे. अब जिले के हुसैनगंज थाने में एटीएम को क्षतिग्रस्त कर चोरी के प्रयास के बाद जिले में एटीएम की व्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं. साथ ही कानून व्यवस्था पर भी यह सवालिया निशान खड़ा करता है. सीवान में मौजूद बैंकों में करीब 65 प्रतिशत एटीएम गार्ड विहीन चल रही हैं, तो फिर एटीएम के हालात के बारे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

लेकिन एटीएम की व्यवस्था बड़े व्यावसायिक बैंकों द्वारा की गयी है. वहीं, कुछ बड़े बैंकों की एटीएम भी बिना गार्ड की हैं. जिले में कुल 156 एटीएम लगी हैं. इनमें चालू एटीएम की संख्या कम है. ऐसी एटीएम कम ही होंगी, जहां पैसा समाप्त होते ही पैसा डाला जाता हो. नहीं तो एक बार पैसा समाप्त होने पर एक-दो दिनों के इंतजार के बाद पैसा डाला जाता है. वहीं, कुछ एटीएम आये दिन खराब रहती हैं. ऐसी स्थिति में बैंक भी हर एटीएम पर गार्ड रखने से बचते हैं और रोटेशन से काम चलाते हैं.

कायदे के अनुसार हर एटीएम पर शिफ्ट के अनुसार कम-से-कम दो गार्ड तैनात होने चाहिए. ऐसे भी बैंकों ने एटीएम सुरक्षा की जिम्मेदारी एक निजी सुरक्षा एजेंसी को दे रखी है, इसके द्वारा लापरवाही देखने को मिलती है.

बोले पदाधिकारी
बैंकों की जिम्मेदारी है कि वह अपनी एटीएम की सुरक्षा करे, लेकिन एटीएम उखाड़ कर ले जाना अपराधियों के मनोबल को बताता है. एक गार्ड भी होगा या रहता तो इसे रोकना उसके वश की बात नहीं थी. स्थानीय पुलिस का सहयोग भी अपेक्षित है. उसका सहयोग ऐसे मिलता भी है.
नरेंद्र कुमार, एलडीएम, सीवान
क्या कहते हैं एसपी
बैंक अपनी सुरक्षा में लापरवाही बरत रहे हैं. बार-बार निर्देश के बाद भी अब भी आधे बैंकों ने सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाये हैं. यही हाल सुरक्षा गार्डों की तैनाती में है. आंतरिक सुरक्षा बैंक की जिम्मेदारी है. पुलिस का बाहरी सुरक्षा में सहयोग रहता है. सभी थानों को अपने क्षेत्र के थानों और एटीएम की विशेष निगरानी और पेट्रोलिंग का आदेश है.
सौरभ कुमार शाह, एसपी, सीवान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें