29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज के बिट्टू की पुलिस को तलाश

सीवान/दरौंदा : दरौंदा से हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधियों का सरगना गोपालगंज के मीरगंज थाने का बिट्टू चौधरी है. उसकी तलाश में पुलिस जुटी है. उसके दबोचे जाने के बाद इस मामले में नये खुलासे सामने आ सकते हैं और पुलिस को इस मामले में नये राज खुलने की संभावना है और साथ ही इससे […]

सीवान/दरौंदा : दरौंदा से हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधियों का सरगना गोपालगंज के मीरगंज थाने का बिट्टू चौधरी है. उसकी तलाश में पुलिस जुटी है. उसके दबोचे जाने के बाद इस मामले में नये खुलासे सामने आ सकते हैं और पुलिस को इस मामले में नये राज खुलने की संभावना है और साथ ही इससे एक बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है. सीवान पुलिस को एक हफ्ते में तीसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है. लगता है कि पुलिस जिले में नासूर बन चुके वाहन चोर गिरोह पर प्रहार करने में जुट गयी है.

आये दिन जिले में वाहन चोरी की बढ़ती घटना से आम जनता त्रस्त है. पिछले सोमवार को भी पचरुखी चीनी मिल के नजदीक से बड़े अपराध की योजना बनाते सात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल, कारतूस व बाइक भी बरामद की गयी थी. वहीं रविवार की शाम सराय ओपी के हरदियां से अंतरराजीय वाहन चोर गिरोह के साथ सदस्यों को चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया. इस मामले में पुलिस बड़े रैकेट के खुलासे में जुटी थी कि सोमवार की शाम के पसीवड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब चार अपराधियों को दबोचा गया.

जो बड़े अंतरजिला वाहन चोर गिरोह व लूट व चोरी में संलग्न बताये जाते हैं. इनके पास से दो लोडेड कट्टा, दो बाइक, मास्टर की, चार मोबाइल व फाइटर के साथ दबोचा गया. गिरफ्तार अपराधियों में हुसैनगंज के खोदाई बारा का लालू यादव व इसी गांव का मिंटू उर्फ़ भोला यादव और गोपालपुर का नीतेश यादव एवं पैगंबरपुर का सैफ़ खान शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों ने जिले में एक साल हुई विभिन्न वाहन चोरी लूट व चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है.
बिट्टू चौधरी गोपालगंज के मीरगंज के रहनेवाला है
बिट्टू की गिरफ्तारी के बाद हो सकता है बड़े गिरोह का पर्दाफाश
एक सप्ताह में पुलिस को मिलीं लगातार तीन सफलताएं
अपने साथियों की तलाशी देख भागा बिट्टू
गोपालगंज जिले के मीरगंज का बिट्टू चौधरी उर्फ बिट्टू यादव उर्फ जिलेबिया इस गिरोह का सरगना है. वह भी घटना के समय दो अन्य के साथ एक बाइक पर सवार था. लेकिन आगे अपने साथियों की तलाशी देख मौके से भाग गया. बिट्टू लूट व चोरी की घटनाओं में बराबर का साझीदार था. वह टारगेट तैयार कर अपने साथियों से अंजाम दिलाता था.
क्या कहते हैं एएसपी
पुलिस वाहन चोर गिरोह के सदस्यों से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी कर रही है. एक हफ्ते के अंदर वाहन चोर गिरोह के 17 सदस्यों को दबोचा गया है. इसकी जांच व छापेमारी चल रही है. पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगने की संभावना है और एक बड़ा रैकेट पुलिस के रडार पर है.
कार्तिकेय शर्मा, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें