18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व में छोड़े गये आरोपितों के मामले में भी जांच शुरू

सख्ती. 14-15 नवंबर को विशेष धावा दल पर तीन आरोपितों को छोड़ने का लगा था आरोप सीवान : उत्पाद विभाग द्वारा गठित स्वतंत्र विशेष धावा दल द्वारा गड़बड़ी और मनमानी के मामले में जिलाधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा जांच का आदेश के बाद से ही महकमे में खलबली मची हुई है. वहीं इस धावा द्वारा हाजत […]

सख्ती. 14-15 नवंबर को विशेष धावा दल पर तीन आरोपितों को छोड़ने का लगा था आरोप

सीवान : उत्पाद विभाग द्वारा गठित स्वतंत्र विशेष धावा दल द्वारा गड़बड़ी और मनमानी के मामले में जिलाधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा जांच का आदेश के बाद से ही महकमे में खलबली मची हुई है. वहीं इस धावा द्वारा हाजत से तीन आरोपितों को छोड़ने का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद यह मामला और भी हाईलाइट हो गया है.
प्रभात खबर द्वारा इस मामले में अभियान का असर है कि 14-15 नवंबर को इस टीम द्वारा तीन आरोपितों को मोटी रकम लेकर हाजत से छोड़ने के मामले में भी जांच का आदेश जारी हुआ है. इसे पहले दबाने का भरसक प्रयास किया गया था. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. अब 29 नवंबर की घटना सामने आने पर और इस मामले को डीएम द्वारा गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश जारी करने के बाद विभाग द्वारा आनन-फानन में पुराने मामले में भी जांच का आदेश दे
दिया गया है.
यह मामला भी तीन आरोपितों को हाजत से मोटी रकम लेकर छोड़ने का है. इस घटना को भी स्वतंत्र विशेष धावा दल द्वारा अंजाम दिया गया है. 14 नवंबर की शाम मैरवा से 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें उत्पाद भवन की हाजत में रखा गया. इनमें से नौ को ही जेल भेजा गया और तीन को मोटी रकम लेकर हाजत से छोड़ने का आरोप लगा. इसकी शिकायत उत्पाद अधीक्षक से की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, जब इस टीम द्वारा पुन: 29 नवंबर को भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया और गिरफ्तार सात आरोपितों में चार आरोपितों को जेल भेजा गया और तीन को हाजत से ही छोड़ दिया गया.
इसकी शिकायत डीएम से लेकर सीएम तक पहुंची. वहीं, विशेष धावा दल की सारी करतूत उत्पाद भवन के हाजत से लेकर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी. इस मामले में डीएम ने सख्त तेवर अपनाते हुए जांच का आदेश जारी किया. इसके बाद पुराने मामले में भी उत्पाद अधीक्षक द्वारा जांच का आदेश दे दिया गया है.
दूसरे मामले में जांच शुरू होने के बाद पहले मामले का भी लिया संज्ञान
उत्पाद इंस्पेक्टर ने की शिकायत, उन्हीं को मिली जांच
शिकायतकर्ता को ही मिली जांच
14-15 नवंबर को स्वतंत्र धावा दल द्वारा गिरफ्तार किये गये 12 आरोपितों में से नौ को ही जेल भेजने और तीन को हाजत से ही मोटी रकम लेकर छोड़ देने के मामले में उत्पाद विभाग सीवान के इंस्पेक्टर कृष्णा सिंह व जिले के सभी चार सब इंस्पेक्टरों में जांच व कार्रवाई के लिए उत्पाद अधीक्षक को संयुक्त पत्र लिखा था और इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी. इस मामले को दबाये रखा गया और बाद में इस मामले में जांच का आदेश दिया गया, तो उसकी जांच उत्पाद इंस्पेक्टर को सौंप दी गयी. यह भी अपने तरह का एक अनोखा मामला है जहां शिकायतकर्ता को ही गड़बड़ी की जांच का जिम्मा सौंप दिया गया है.
यहां यह भी बता दें कि विभाग के एक सब इंस्पेक्टर ने एक सिपाही पर गाली-गलौज व धमकी की शिकायत भी उत्पाद अधीक्षक से की थी और इस मामले को भी सीसीटीवी में दर्ज होने की बात कही गयी थी. लेकिन इस मामले को भी दबा दिया गया. बता दें कि जिस उत्पाद सिपाही पर शिकायत की गयी थी वह भी इसी टीम का सदस्य बताया जाता है.
क्या कहते हैं डीएम
उत्पाद विभाग के धावा दल द्वारा की गयी गड़बड़ी की जांच करायी जा रही है. साथ ही सारी गतिविधियों पर नजर है. मामले में गड़बड़ी करने वाला बख्शा नहीं जायेगा.
महेंद्र कुमार, जिलाधिकारी, सीवान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें