दरौंदा : राशन-केराेसिन कार्ड एवं खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए लोगों की भीड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर पंचायतवार सैकड़ों की संख्या में उमड़ रही है. बीडीओ द्वारा राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए दूसरे चरण का मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन जमा करने का कार्य शुरू हो गया है.
नये राशन-केरोसिन कार्ड के लिए आवेदन जमा हो रहा है. फिर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. भीड़ इस कदर होने लगी कि लोगों में अपना आवेदन जमा करने के लिए आपस में तू-तू, मैं-मैं हो जा रही है. आवेदकों में उम्रदराज महिलाओं और पुरुषों की संख्या अधिक देखी जा रही है. हालांकि भीड़ को कम करने के लिए प्रखंड प्रशासन ने आवेदन जमा करने के लिए पंचायतवार सप्ताह के रोस्टर जारी कर दिया है, लेकिन उसके बाद भी भीड़ बनी हुई है.
बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि वर्ष 2011 के बाद का आवासीय प्रमाणपत्र मान्य होगा. साथ ही सभी लाभुकों का आधार कार्ड जरूरी है. जो लोग निर्धारित समय में अपना आवेदन नहीं जमा कर पायेंगे, वैसे लोग अपना आवेदन बाद में भी जमा कर सकते हैं. यह सतत प्रक्रिया है. वहीं सीओ अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि प्रत्येक दिन जमा होने वाले आवासीय प्रमाण पत्र के आवेदनों का निष्पादन दूसरे दिन किया जा रहा है.