Advertisement
बिना इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के ही गठित हुआ स्वतंत्र विशेष धावा दल
सख्ती. डीएम के आदेश पर उत्पाद अधीक्षक जांच में जुटे सीवान : उत्पाद विभाग द्वारा गठित विशेष धावा दल द्वारा गड़बड़ी और मनमानी के मामले में जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने जांच का आदेश जारी किया है. डीएम ने इसकी जांच उत्पाद अधीक्षक को सौंपते हुए जांच रिपोर्ट तलब की है. इस जांच से उत्पाद विभाग […]
सख्ती. डीएम के आदेश पर उत्पाद अधीक्षक जांच में जुटे
सीवान : उत्पाद विभाग द्वारा गठित विशेष धावा दल द्वारा गड़बड़ी और मनमानी के मामले में जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने जांच का आदेश जारी किया है. डीएम ने इसकी जांच उत्पाद अधीक्षक को सौंपते हुए जांच रिपोर्ट तलब की है. इस जांच से उत्पाद विभाग में हड़कंप मच गया है. उत्पाद अधीक्षक द्वारा स्वतंत्र विशेष धावा दल का गठन नवंबर 2017 में किया गया था. इसका काम पूरे जिले में जांच व कार्रवाई करना था. इस टीम के विरुद्ध शिकायतें मिली थीं.
इसमें पैसा लेकर आरोपित के छोड़ने का मामला भी था. शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने उत्पाद अधीक्षक को जांच का आदेश दिया है. बता दें कि जिले में आठ स्वतंत्र धावा दल कार्यरत हैं, जिसके इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर इंचार्ज बनाये गये हैं. उत्पाद अधीक्षक ने अनूठा प्रयोग करते मार्च में नौवां धावा दल गठित कर दिया. इसके इंचार्ज से लेकर सुरक्षा में सिपाही को ही तैनात किया गया. यह धावा दल मार्च 2017 में गठित किया गया. इसकी शिकायत विभाग के सब इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर ने जिलाधिकारी से की थी. जिलाधिकारी ने दो अप्रैल को इस टीम को रद्द करने का आदेश दिया. इसके आधार पर 13 अप्रैल, 2017 को उत्पाद अधीक्षक ने टीम को भंग कर दिया. इधर सात माह बाद उत्पाद अधीक्षक ने फिर नये प्रयोग करते हुए नौवां दल गठित किया. इसका नाम स्वतंत्र विशेष धावा दल रखा गया. इस टीम में भंग किये गये धावा दल के सदस्यों को ही रखा गया है. इसमें भी इंचार्ज से लेकर नीचे तक सभी पदों पर सिपाही ही कार्यरत है. इस टीम द्वारा मनमानी व गड़बड़ी मामले में ही जांच का आदेश दिया गया है. इस टीम के बारे में यह बात भी सामने आती है कि टीम में जहां सिर्फ सिपाही कार्यरत हैं वे प्राथमिकी दर्ज करने से लेकर अन्य कोई कार्रवाई नहीं कर सकते. इनके द्वारा किसी कार्रवाई को विभाग के एएसआई, एसआई या इंस्पेक्टर को करना होगा जो उस समय घटनास्थल पर उपलब्ध नहीं होगा. ऐसे में प्रश्न उठता है कि इस टीम का औचित्य क्या है.
इसे लेकर भी टीम पर सवाल खड़े हो रहे हैं. डीएम के आदेश के बाद इसे लेकर चर्चाएं जारी हैं. इस मामले में पूछने पर उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि इस मामले में जांच का आदेश मिला है. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी. धावा दल के संबंध में वे कुछ विशेष नहीं बता सके.
क्या कहते हैं डीएम
धावा दल में शामिल कर्मियों द्वारा गड़बडी की शिकायत पर जांच का आदेश उत्पाद अधीक्षक को दिया गया है. जांच में मामला सत्य पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जांच टीम के संबंध में भी उत्पाद अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की गयी है.
महेंद्र कुमार, जिलाधिकारी, सीवान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement