18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले की खुदाई कर छोड़ा, लोगों का हंगामा

मैरवा : रवा नगर पंचायत के स्टेशन रोड सब्जी मंडी के समीप नाले का निर्माण के लिए खुदाई कर 10 दिनों से छोड़ने पर नाराज लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा नाले की खुदाई कर छोड देने से हमलोगों को आने-जाने […]

मैरवा : रवा नगर पंचायत के स्टेशन रोड सब्जी मंडी के समीप नाले का निर्माण के लिए खुदाई कर 10 दिनों से छोड़ने पर नाराज लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया.
हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा नाले की खुदाई कर छोड देने से हमलोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इधर गड्ढे में जलजमाव होने से हमलोगों का जीना मुहाल हो गया है. हंगामा कर रहे लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी को फोन कर नाले का अविलंब निर्माण कार्य कराने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि अगर नाले का निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा, तो हमलोगों ने सड़क जाम करने का अल्टीमेटम भी दिया है. कार्यपालक पदाधिकारी के आश्वासन पर हंगामा समाप्त हुआ. नगर के स्टेशन रोड पर सब्जी मंडी मुख्य मार्ग है. इस मार्ग से सैकड़ों गाड़ियों का आवागमन रहता है. नाला का निर्माण अवरुद्ध होने से सड़क हमेशा जाम रहता है और नाला घर के आगे होने से कई लोग बड़ी घटना के शिकार होने से बच गये है.
वहीं सुजीत प्रसाद ने बताया कि लगभग 10 दिनों से नाला का खुदाई कर छोड़ दिया गया है. इससे घर के आगे नाला होने से आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. घर के आगे पटरी लगाकर आने-जाने का कार्य कर रहे है. एक दिन पटरी से पैर फिसल जाने के कारण मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया है. इस तरह कई लोग छोटे बड़े घटना से बाल- बाल बच गये हैं.
मोहन प्रसाद ने बताया कि नगर पंचायत की लापरवाही के कारण हमलोगों का व्यवसाय 10 दिनों से बंद हो गया है. दिलीप श्रीवास्तव ने नगर पंचायत के द्वारा नाली का निर्माण कार्य विलंब से कराने का आरोप लगाया है. हंगामा कर रहे लोगों में कुंदन कुमार, दिलीप श्रीवास्तव, सुजीत प्रसाद, मोहन प्रसाद, संजय प्रसाद, सोनू कुमार, कृष्ण प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें