बालू की बिक्री के लिए लाइसेंस देने की मांग
Advertisement
सीवान में बालू के खुदरा विक्रेताओं ने खोला मोर्चा
बालू की बिक्री के लिए लाइसेंस देने की मांग सीवान : शुक्रवार को नगर के डीएवी मोड़ के समीप एकता इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में भवन निर्माण सामग्री विक्रेता संघ की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान सभी ने एक स्वर में कहा कि सभी खुदरा विक्रेताओं को बालू की बिक्री के लिए […]
सीवान : शुक्रवार को नगर के डीएवी मोड़ के समीप एकता इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में भवन निर्माण सामग्री विक्रेता संघ की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान सभी ने एक स्वर में कहा कि सभी खुदरा विक्रेताओं को बालू की बिक्री के लिए लाइसेंस दिया जाये, नहीं तो हमलोग अनिश्चितकालीन तक अपनी दुकानों को बंद रखेंगे. अब हमलोगों के द्वारा किसी भी ग्राहक को सीमेंट, छड़ सहित अन्य सामग्री नहीं देंगे. जब हमलोग टैक्स देने को तैयार हैं, तो क्यों नहीं खुदरा लाइसेंस सभी दुकानदारों को दिया जा रहा है.
बैठक के बाद एक ज्ञापन जिलाधिकारी को संघ के द्वारा सौंपा गया. बैठक को संबोधित करते हुए मनोज पांडे ने कहा कि अगर सभी दुकानदारों को लाइसेंस नहीं दिया गया, तो हमलोग भुखमरी के कगार पर आ जायेंगे. यही नहीं, मजदूर बेरोजगार हो जायेंगे. सरकार द्वारा बालू एवं गिट्टी व्यवसाय को खान एवं भू-तत्व विभाग के अधीन कर दिया गया है. इसका हम खुदरा कारोबारी विरोध करते हैं. वहीं, नये लाइसेंसधारी सोनू सिंह ने कहा कि हमलोगों को सरकार के नियमानुसार लाइसेंस तो मिल गया है,
लेकिन नियम इतना जटिल है कि व्यवसाय करने में दिक्कत होगी जिसे सरल बनाने की जरूरत है. पहले हमलोगों को राशि जमा करने को कहा जा रहा है. इसके बाद बालू उपभोक्ता के दरवाजे पर पहुंचने पर राशि हमलोगों को मिलेगी. इससे काफी परेशानी होगी. मौके पर वसी अहमद अंसारी, भोला प्रसाद, मो. अखलाक, मोहम्मद अब्दुल्लाह, सुनील सिंह, सुनील कुमार, मनीष पाठक, धर्मेंद्र कुमार, निशांत कुमार, अहसन अली खान, इरफान खान, प्रमेंद्र कुमार गिरि, मोहम्मद इब्राहिम, भरत प्रसाद, निक्की चौधरी, सुहैल अहमद, अमित कुमार सिंह, ललन प्रसाद, मल्लू खान, सुरेंद्र जायसवाल, गुड्डू कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह, अरुण गुप्ता मौजूद रहे.
बालू की नियमावली के विरोध में दुकानें बंद : रघुनाथपुर. बिहार सरकार के बालू के नियम में बदलाव करने के खिलाफ गुरुवार को बालू विक्रेताओं ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर नियम का विरोध किया. विक्रेताओं का कहना है की कुछ लोगों को बालू बेचने के लिए लाइसेंस देने से अन्य दुकानदारों को काफी समस्या उत्पन्न होगी. विरोध करने वालों में रघुनाथपुर बाजार के दर्जनों व्यवसायी शामिल रहे.
जेपी चौक पर पुतला फूंक कर जताया विरोध : नगर के जेपी चौक पर भवन निर्माण सामग्री विक्रेता संघ के द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. इस दौरान नगर के इंडोर स्टेडियम के समीप से सभी दुकानदार एक साथ होकर निकले और नगर के विभिन्न चौक-चौराहा होते हुए समाहरणालय पहुंचे. इस दौरान सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी भी इन लोगों द्वारा की जा रही थी. इनके शहर में मार्च करने से कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही.
महाराजगंज : महाराजगंज मुख्यालय के राजेंद्र चौक पर शुक्रवार को व्यवसायी संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन करते हुए आक्रोश प्रकट किया. व्यवसायी संघ ने बताया की सरकार हम खुदरा व्यवसायी के साथ नाइंसाफी कर रही है. जिस तरह से महाराजगंज अनुमंडल में इतने सारे व्यवसायी में महज चार लोगों के बीच लॉटरी सिस्टम के द्वारा लाइसेंस वितरण कर दिया गया, वह खुदरा व्यवसायी संघ के साथ सरासर नाइंसाफी है. व्यवसायी भरत प्रसाद ने कहा कि सरकार को अगर इन चीजों पर लगाम लगानी ही है तो उन लोगों पर लगाये, जो लोग धड़ल्ले से बालू खनन करते आये हैं.
सरकार की नयी नीतियों से तंग आकर आक्रोशित व्यवसायी संघ ने शुक्रवार की सुबह महाराजगंज राजेंद्र चौक को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. तकरीबन आधा घंटा नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन के बाद उनका पुतला दहन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. स्थानीय व्यवसायी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि पूरे बिहार में तकरीबन 10 लाख से ज्यादा बालू व्यवसायी सरकार के इस फैसले से रोड पर आ गये हैं. खुदरा बालू व्यवसायी अपनी कम पूंजी लगाकर इस कारोबार में कुछ कमाई कर लेते थे, जो अब सरकार के इस फैसले से व्यवसायी रोटी पर भी तरस खाने के लिए मजबूर हैं. सरकार के इस रवैये के आलोक में शुक्रवार महाराजगंज शहर के सभी छड़ व बालू की दुकानें बंद रही और नाराज बालू व्यवसाय संघ के दुकानदारों ने राजेंद्र चौक पर पुतला फूंक रोष प्रकट किया. इस मौके पर भरत प्रसाद, मनोष सिंह, राजेंद्र प्रसाद, पप्पू प्रसाद, हरेंद्र सिंह, हरेश सिंह, मंजेय कुमार, मदन तिवारी, राकेश तिवारी, संदीप सिंह, भरत ठाकुर, असगर अली, अनिल आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement