सीवान : कुवैत की एक नेशनल कंपनी खराफी में तक़रीबन 500 भारतीय लोगों की फंसे होने की खबर है. गौरतलब हो कि फंसे लोगों ने लगभग छह माह पहले कंपनी से अपना त्यागपत्र दिया था, लेकिन अब तक कंपनी द्वारा मजदूरों का बकाया वेतन नहीं दिया है.
Advertisement
सीवान के दर्जनों मजदूर कुवैत में फंसे
सीवान : कुवैत की एक नेशनल कंपनी खराफी में तक़रीबन 500 भारतीय लोगों की फंसे होने की खबर है. गौरतलब हो कि फंसे लोगों ने लगभग छह माह पहले कंपनी से अपना त्यागपत्र दिया था, लेकिन अब तक कंपनी द्वारा मजदूरों का बकाया वेतन नहीं दिया है. इस कारण वे भारतीय दूतावास का कई बार […]
इस कारण वे भारतीय दूतावास का कई बार चक्कर लगा चुके हैं,
लेकिन न ही कुवैत मिनिस्ट्री उन पर ध्यान दे रही है और न ही भारतीय दूतावास कोई सख्त कदम उठा रहा है. फंसे हुए अधिकतर लोगों के पास वीजा भी नहीं है जिस कारण से वह काफी गंभीर संकट में है और अब भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. मजदूरों द्वारा बताया जा रहा है कि जिस कंपनी में वे लोग नौकरी करने के लिए गये थे उस कंपनी में जाने के दौरान कहा गया कि लिस्ट में नाम नहीं है.
अब उक्त कुवैत की यह कंपनी न तो वर्करों को वीजा वापस कर रही है और न ही कोई काम दे रही है. वहां फंसे लोगों ने एक वीडियो के माध्यम से भारत सरकार को मदद की गुहार लगायी है. वेएक वीडियो के द्वारा अपने साथ हो रहे ज्यादती और वहां से निकालने की गुहार लगाते दिख रहे हैं.
कुवैत में फंसे मजदूरों में सीवान के भी
कुवैत में फंसे सैकड़ो मजदूरों में सीवान के भी दर्जनों मजदूर शामिल हैं. फंसे मजदूरों में शेख आस मोहम्मद, विजय, अखिलेश, ऋषिकांत, जितेंद्र, अजीत, रंजीत, अनुराग सिंह, मुख़्तार, इकराम खान, प्रकाश, तूफानी, शंभू, ओजर, नईम, उमेश, आदि है. ये सभी लोग कंपनी में रिजाइन देकर कुवैत में फंसे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement