पचरुखी : सहायक सराय ओपी के बड़कागांव बाजार पर मंगलवार की दोपहर स्काॅर्पियो की चपेट में आने से पचरुखी अंचल का एक राजस्व कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्काॅर्पियो चालक द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराने की बात बतायी जा रही है. घायल कर्मचारी रामचंद्र यादव बताया जा रहा है. घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर रामचंद्र बाइक लेकर सीवान से तरवारा की तरफ जा रहे थे जबकि स्काॅर्पियो चालक तरवारा से सीवान जा रहा था.
इसी बीच बड़कागांव के समीप अनियंत्रित स्काॅर्पियो चालक ने राजस्व कर्मचारी की बाइक में ठोकर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, दुर्घटना के बाद स्काॅर्पियो चालक द्वारा ही घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराने की बात बतायी जा रही है, जहां वह इलाजरत है. इसकी सूचना पाकर सीओ गिन्नी लाल प्रसाद, सीआई शंभूनाथ चौधरी, मुखिया पति धर्मेंद्र तिवारी सदर अस्पताल में पहुंच कर घटना की जानकारी ली.