सीवान : मुफस्सिल थाने के श्रीनगर केनरा बैंक परिसर से हुई करीब तीन लाख 85 हजार सात सौ रुपये की लूट की पुलिस ने सोमवार की देर शाम एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गयी. सोमवार को थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार बैंक पहुंचे तथा स्थानीय लोगों व कर्मचारियों से घटना के संबंध में पूछताछ की.
सोमवार को करीब साढ़े तीन बजे अपराधियों ने मौलाना मजहरुल हक बस स्टैंड के सामने स्थित पल्लवी मोबाइल के मालिक अमृतेश सिंह उर्फ पाठक से अपराधियों ने उस समय रुपयों से भरा बैग छीन लिया जब वे बैंक में जमा करने जा रहे थे. पुलिस को उन्होंने बताया कि वे बैंक की सीढ़ीयों पर चढ़ रहे थे. उसी दौरान पहले से सीढ़ी पर घात लगाकर इंतजार कर रहे अपराधी ने उनसे बैग छीन लिया.
उन्होंने पीछे मुड़कर देखा, तो पहले से स्टार्ट अपाची बाइक पर सवार साथी के साथ लुटेरा भाग निकला. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को इस लूटकांड में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस जल्द मामले का भंडाफोड़ करेगी.