सीवान : जिले में पुलिस पर हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर बार शराब कारोबारियों द्वारा ही पुलिस को निशाना बनाया जा रहा है. इसी तरह की कई घटनाएं जिले में घटित हो चुकी हैं. भगवानपुर हाट से पूर्व रघुनाथपुर व बसंतपुर में शराब को ले छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला हो चुका है. आये दिन पुलिस टीम पर हो रहे हमले को देख चर्चाओं का बाजार गर्म है. मालूम हो कि रविवार की रात्रि भगवानपुर पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर शराब बरामद करने थाना क्षेत्र के सराय पडौली गांव में पहुंची.
दारोगा शैलेंद्र कुमार राय व सअनि निसार आलम दल-बल के साथ सराय पड़ौली निवासी स्वामीनाथ मुसहर के घर में छापेमारी कर पांच लीटर शराब बरामद करते हुए कारोबारी को अपने कब्जे में ले लिया. यह देख अन्य कारोबारियों ने लाठी-डंडे से पुलिस की पिटाई शुरू कर दी. कारोबारियों की मंशा थी कि किसी तरह गिरफ्तार स्वामीनाथ को पुलिस के चंगुल से छुड़ाया जाये. शराब कारोबारियों ने इसी को ले पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि हमलावरों को चिह्नित किया जा रहा है. चिह्नित हो जाने पर ही पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी.