21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी बैंकों में तैनात िकये जायेंगे नोडल अधिकारी

पहल. राज्य सरकार ने जारी किया निर्देश सीवान : बैंक खातों को आधार से लिंक करने की अनिवार्यता को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी बैंकों को अलर्ट किया है ताकि ग्राहकों को कोई परेशानी न हो. सरकार की तरफ से सभी बैंकों के शीर्ष अधिकारियों को आदेश भेजा गया है. इसमें बैंकों को इसके […]

पहल. राज्य सरकार ने जारी किया निर्देश

सीवान : बैंक खातों को आधार से लिंक करने की अनिवार्यता को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी बैंकों को अलर्ट किया है ताकि ग्राहकों को कोई परेशानी न हो. सरकार की तरफ से सभी बैंकों के शीर्ष अधिकारियों को आदेश भेजा गया है. इसमें बैंकों को इसके लिए विशेष अवसर तैनात करने को कहा गया है. इन नोडल अधिकारियों पर मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा योजना, पेंशन व बीमा, स्वयं सहायता समूह समेत अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के बैंक खातों को आधार से लिंक करने की जिम्मेदारी होगी. जिलाधिकारी भी अपने स्तर से इस पर नजर रखेंगे और बैंकों को निर्देश जारी करेंगे. साथ ही बैंकों के नोडल अधिकारी वित्त विभाग केसंपर्क में रहेंगे.
सभी बैंक अपने-अपने बैंकों में नोडल अधिकारी तैनात करेंगे, जो बैंक की शाखाओं से समन्वय बना कर कार्य करेंगे. साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि लाभुक के खातों को आधार से लिंक कर उसमें राशि ट्रांसफर करा दी जाये. इसका विस्तृत ब्योरा भी राज्य सरकार को उपलब्ध कराना होगा. वित्त विभाग भी बैंकों के माध्यम से होने वाले मनी ट्रांसफर को लेकर हर तिमाही में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकेगा. राज्य सरकार ने बैंकों की कार्य क्षमता के मूल्यांकन का पैमाना भी बदलने का निर्णय लिया है. इसमें केंद्र व राज्य की नयी योजनाओं को भी शामिल किया गया है. बैंकों के श्रेणीवार लोन देने की उपलब्धि, कल्याणकारी योजनाओं के राशि का ट्रांसफर, आधार लिंक सहित डिजिटल ट्रांजैक्शन आदि को शामिल किया जा रहा है.
बैंक खातों को आधार से लिंक कराने के लिए उठाया गया कदम
क्या कहते हैं डीएम
सरकार के निर्देश से सभी बैंकों को अवगत करा दिया गया है. साथ ही एलडीएम व बैंक प्रभारी उपसमाहर्ता इस पर नजर रखेंगे. ताकि लाभूकों का बैंक खाता आधार से लिंक करने में परेशानी न हो और उन तक बिना किसी रुकावट के योजना का लाभ पहुंच सके.
महेंद्र कुमार, जिलाधिकारी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें