18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल हत्याकांड में आजाद की हो रही तलाश

आजाद का दाढ़ी वाला साथी बना पहेली अपहरण व हत्याकांड में 14 आरोपित जेल में हैं बंद आजाद पर कुर्की की कार्रवाई के लिए कोर्ट के आदेश का इंतजार सीवान : नगर के नया बाजार निवासी व्यवसायी पुत्र राहुल उर्फ विष्णु राज अपहरण व हत्याकांड में 14 आरोपित जेल में बंद हैं. लेकिन मास्टरमाइंड आजाद […]

आजाद का दाढ़ी वाला साथी बना पहेली

अपहरण व हत्याकांड में 14 आरोपित जेल में हैं बंद
आजाद पर कुर्की की कार्रवाई के लिए कोर्ट के आदेश का इंतजार
सीवान : नगर के नया बाजार निवासी व्यवसायी पुत्र राहुल उर्फ विष्णु राज अपहरण व हत्याकांड में 14 आरोपित जेल में बंद हैं. लेकिन मास्टरमाइंड आजाद मियां पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है. कांड के खुलासे के करीब तीन माह बाद भी वह पुलिस की पकड़ से दूर है. उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन वह पुलिस को छका रहा है. आजाद की तलाश में पुलिस कई जिलों और अन्य प्रदेश में भी छापेमारी कर चुकी है. लेकिन उसके लगातार ठिकाना बदलने से गिरफ्तारी में परेशानी हो रही है. राहुल के अपहरण से हत्या तक के वारदात में एक दाढ़ी वाला शख्स भी शामिल था, जो आजाद मियां का मित्र है.
आजाद की गिरफ्तारी से ही उसकी पहचान हो सकेगी. आजाद के खिलाफ कुर्की के लिये पुलिस ने काफी पहले कोर्ट से गुहार लगायी है, लेकिन वह सुनवाई के बाद आदेश के लिए कोर्ट में अटका पड़ा है. इस कारण पुलिस इस मामले में अगली कार्रवाई नहीं कर पा रही है.
नौ अगस्त को हुआ था अपहरण : राहुल का अपहरण हाॅस्पिटल मोड़ के भरत प्रसाद की चाय दुकान से नौ अगस्त की संध्या 7:15 में हुआ था. मिठ्ठू, दीपू, आजाद व उसका एक दाढ़ी वाला मित्र के तय प्लान के अनुसार पांच बजे शाम को ही भरत की चाय दुकान पर बोलेरो लेकर पहुंच चुके थे.
राहुल के ट्यूशन मास्टर संदीप ने वहीं इंतजार करने को कहा था. छह से सात बजे तक ट्यूशन पढ़ाने के बाद दुकान पर जाने के नाम पर राहुल टीचर संदीप के साथ घर से निकलता है. वहां से भरत के चाय दुकान पर पहुंचने के बाद संदीप खड़ी बोलेरो पर राहुल को बैठ जाने का इशारा करते हुए कहता है कि ये लोग दरबार के सामने तुमको छोड़ देंगे और तुम अपनी दुकान पर चले जाना.
फिर ड्राइविंग सीट पर बैठा आजाद गाड़ी स्टार्ट करता है. उसके बगल वाली सीट पर दीपू व पिछली सीट पर मिट्ठू, भरत व दाढ़ी वाले अपराधी के साथ राहुल बैठ जाता है.
फिर ये चारों राहुल को लेकर वहां से लापता हो जाते हैं. भरत राहुल को ठिकाने पर पहुंचा कर अगले दिन वापस लौट आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें