सीवान : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए एक नवंबर से नयी समय-सारणी लागू की जा रही है. नयी समय-सारणी में पूर्व से चलायी गयी नयी गाड़ियों को शामिल किया गया है तथा कुछ गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है. परिणामस्वरूप 21 एक्सप्रेस गाड़ियों के संचालन समय में 485 मिनट की बचत की गयी है एवं 21 सवारी गाड़ियों के
Advertisement
रेलवे ने लागू की नयी समय सारणी
सीवान : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए एक नवंबर से नयी समय-सारणी लागू की जा रही है. नयी समय-सारणी में पूर्व से चलायी गयी नयी गाड़ियों को शामिल किया गया है तथा कुछ गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है. परिणामस्वरूप 21 एक्सप्रेस गाड़ियों के संचालन समय में 485 मिनट की […]
संचालन समय में 280 मिनट की बचत की गयी है.
इन गाड़ियों के समय में हुआ परिवर्तन
12535 लखनऊ जं.-रायपुर एक्सप्रेस लखनऊ जं0 से परिवर्तित समय 14.10 बजे चलेगी, 15036 काठगोदाम-दिल्ली उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस काठगोदाम से परिवर्तित समय 08.45 बजे चलेगी. 15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस रामनगर से परिवर्तित समय 17.40 बजे चलेगी. 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस छपरा से परिवर्तित समय 07.10 बजे चलेगी. 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से परिवर्तित समय 14.10 बजे चलेगी.
22419 गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुहेलदेव एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से परिवर्तित समय 17.20 बजे चलेगी. 12559 मंडुवाडीह-नई दिल्ली षिवगंगा एक्सप्रेस मंडुवाडीह से परिवर्तित समय 19.40 बजे चलेगी. 55131 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी छपरा से परिवर्तित समय 07.30 बजे चलेगी. 75111 गाजीपुर सिटी-वाराणसी डेमू गाड़ी गाजीपुर सिटी से परिवर्तित समय 08.05 बजे चलेगी.
55030 गोरखपुर-नरकटियागंज सवारी गाड़ी गोरखपुर से परिवर्तित समय 18.05 बजे चलेगी.12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ गोरखपुर से परिवर्तित समय 00.15 बजे चलेगी.15621 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 15529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस एवं 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 02.40 बजे चलेगी.15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 03.50 बजे चलेगी.
15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस एवं 14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 04.20 बजे चलेगी.15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 12.35 बजे चलेगी.15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस, 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस, 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस एवं 12491 बरौनी-जम्मूतवी मोरध्वज एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 14.00 बजे चलेगी.
15273 रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 15.30 बजे चलेगी. 12565 दरभंगा-नयी दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 16.05 बजे चलेगी. 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 18.00 बजे चलेगी. 12554 नयी दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 09.10 बजे चलेगी. 15622 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस, 15530 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस तथा 14010 आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 14.50 बजे चलेगी.
15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 22.15 बजे चलेगी. 75003 गोरखपुर-बढ़नी डेमू गाड़ी गोरखपुर से परिवर्तित समय 09.50 बजे चलेगी. 55043 गोरखपुर-नौतनवां सवारी गाड़ी गोरखपुर से परिवर्तित समय 18.20 बजे चलेगी. 75002 गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर डेमू गाड़ी गोंडा से परिवर्तित समय 2.40 बजे चलेगी. 55050 लखनऊ जंक्शन-नकहा जंगल सवारी गाड़ी गोंडा से परिवर्तित समय 10.50 बजे चलेगी. 75004 बढ़नी-गोरखपुर डेमू गाड़ी बढ़नी से परिवर्तित समय 13.15 बजे चलेगी.15020 नौतनवा-गोरखपुर सवारी गाड़ी नौतनवा से परिवर्तित समय 14.35 बजे चलेगी.11112 बलरामपुर-ग्वालियर सुशासन एक्सप्रेस बलरामपुर से परिवर्तित समय 11.55 बजे चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement