एक दिन पहले नौतन में आयोजित मिलन समारोह में मंच से कही बात
Advertisement
पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक को देख लेने की दी चुनौती
एक दिन पहले नौतन में आयोजित मिलन समारोह में मंच से कही बात नौतन : दरौली के पूर्व भाजपा विधायक रामायण मांझी ने दरौली के वर्तमान भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम को देख लेने की खुलेआम चुनौती दी. यह बातें उन्होंने नौतन उच्च विद्यालय परिसर में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा शाहनवाज हुसैन […]
नौतन : दरौली के पूर्व भाजपा विधायक रामायण मांझी ने दरौली के वर्तमान भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम को देख लेने की खुलेआम चुनौती दी. यह बातें उन्होंने नौतन उच्च विद्यालय परिसर में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा शाहनवाज हुसैन की सभा में मंच के माध्यम कहीं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मांझी ने भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम को खुली चुनौती देते हुए कहा कि जो स्वयं मुजरिम है, वह न्याय की बात क्या करेगा. विधायक स्वयं चिल्हमरवा हत्याकांड में 302 के मुजरिम है. वह मुझे क्या चुनौती देंगे. इसके बाद भी मैं उनकी चुनौती स्वीकार्य करता हूं. वह जब बुलाएं मैं उनकी चुनौती को स्वीकार उपस्थित हो जाऊंगा.
इधर, दरौली विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि मैने रामायण मांझी के किसी भी बात को आज तक गंभीरता से नहीं लिया, कारण कि वे राजनीतिक व्यक्ति नहीं है. जनता जानती है कि चिल्हमरवा कांड के वक्त मैं नहीं था. बल्कि चर्चा में रहने के लिए स्वयं रामायण मांझी ने चिल्हमरवा कांड को अंजाम दिया. गंदी राजनीति भाकपा माले ने कभी नहीं की है, बल्कि यह भाजपा के एजेंडे में शामिल है. विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि जिस व्यक्ति ने आज तक राजनीतिक सवाल नहीं खड़ा किया, उससे मैं स्वच्छ राजनीति की क्या उम्मीद कर सकता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement