Advertisement
नीरज हत्याकांड : गुत्थी सुलझा रही पुलिस
खंगाला जा रहा कॉल डिटेल महाराजगंज स्टेशन पर चाकू से गोद कर हुई थी नीरज की हत्या सीवान : महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर चाकू से गोद कर की गयी युवक की हत्या के तीसरे दिन प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस अब इसकी जांच में जुट गयी है. जीआरपी और महाराजगंज पुलिस के बीच फंसे […]
खंगाला जा रहा कॉल डिटेल
महाराजगंज स्टेशन पर चाकू से गोद कर हुई थी नीरज की हत्या
सीवान : महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर चाकू से गोद कर की गयी युवक की हत्या के तीसरे दिन प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस अब इसकी जांच में जुट गयी है. जीआरपी और महाराजगंज पुलिस के बीच फंसे मामले में रविवार को आखिरकार महाराजगंज थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. शुक्रवार को महाराजगंज स्टेशन पर चाकू से गोद कर गोपालगंज जिले के भगवानपुर निवासी युवक नीरज कुमार सिंह की हत्या कर दी गयी थी.
महाराजगंज पुलिस अब इस हत्याकांड के गुत्थी को सुलझाने में लगी है. पुलिस इस मामले को सुलझाने में तकनीकी पहलुओं पर जोर दे रही है. पुलिस इसी सहारे इस हत्याकांड को सुलझाना चाह रही है. पुलिस नीरज की हत्या के समय के ड्रंप कॉल डिटेल को निकालकर खंगाल रही है.
साथ ही मृतक के कॉल डिटेल और उसके टावर लोकेशन की भी पड़ताल की जा रही है. युवक को चाकू से गोदने व उसके तड़पने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस उसकी भी तफ्तीश में जुट गयी है. यह वीडियो किस आईडी से वायरल हुआ है. इसकी जांच में भी पुलिस जुटी हुई है. साथ ही जरती माई मंदिर से लेकर स्टेशन तक के सीसीटीवी फुटेज को इकट्ठा कर पुलिस खंगाल रही है.
पुलिस के अनुसार जिस नृशंस तरीके से नीरज को चाकू मारा गया है, उससे लगता है कि हमलावरों से उसकी अदावत रही हो या हमलावर उससे खफा हो और नीरज को चाकू मारने का उद्देश्य उसका खात्मा करना था. ऐसे में पुलिस कुछ संदिग्ध नंबरों की पहचान कर उसकी पड़ताल में जुट गयी है. पुलिस ने घटना के दिन व नीरज और उसके मौसी के मंदिर में मौजूद होने के समय का भी ड्रंप कॉल डिटेल्स निकाला है. कुल मिलाकर अब तकनीक के सहारे ही पुलिस हत्यारों तक पहुंचेगी. पुलिस ने कांड की सूचक अर्चना से भी घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली है और अपराधियों का हुलिया भी जाना है.
क्या कहते हैं एसपी
नीरज हत्याकांड की पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है. आवश्यक हुआ, तो सर्विलांस सेल पटना की भी मदद ली जायेगी. बहरहाल, पुलिस की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
सौरभ कुमार शाह, एसपी सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement