Advertisement
सोनू के परिवार में आयीं दीपावली की खुशियां
डीपीओ ने प्रदान किया चार लाख अनुग्रह राशि का चेक सेवा के दौरान हुई थी सोनू की मां की मौत सीवान : गोरेयाकोठी प्रखंड के गोरेयाकोठी गांव निवासी सोनू के घर आज हर तरफ खुशियां हैं. मानो तीन दिन पहले ही उसके घर दीवाली आ गयी है. आखिर हो भी क्यों न, पैसे-पैसे के लिए […]
डीपीओ ने प्रदान किया चार लाख अनुग्रह राशि का चेक
सेवा के दौरान हुई थी सोनू की मां की मौत
सीवान : गोरेयाकोठी प्रखंड के गोरेयाकोठी गांव निवासी सोनू के घर आज हर तरफ खुशियां हैं. मानो तीन दिन पहले ही उसके घर दीवाली आ गयी है. आखिर हो भी क्यों न, पैसे-पैसे के लिए तरस रहे इस परिवार को धनतेरस का गिफ्ट जो मिला है. डीपीओ आईसीडीएस डॉ राजकुमार यादव ने सोनू कुमार को चार लाख का चेक सौंपा. यह चेक उसे अनुग्रह राशि के रूप में दी गयी है. सोनू की मां आंगनबाड़ी सहायिका पुष्पा देवी की मौत सेवाकाल में ही सात अगस्त 2015 को सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. तब से यह राशि अटकी हुई थी.
सोनू का कहना है कि इस राशि के मिल जाने से अब वह अपने बीमार पिता का इलाज करा सकेगा. साथ ही मां की मौत के बाद कुछ कर्ज हो गया था, उससे भी निजात मिलेगी और अपने छोटी बहने व भाई की मांगें वह पूरी कर सकेगा. उसने इसके लिए डीपीओ को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनके प्रयास से ही संभव हो सका है.सही में यह उसके परिवार के लिए धनतेरस व दीपावली गिफ्ट के समान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement