सीवान : दरभंगा से नयी दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति में सीवान जंकशन पर आरक्षित बोगी में सवार यात्रियों ने एक किशोर की जम कर पिटाई कर दी और बाद में उस झूठे आरोप लगा कर गोरखपुर जीआरपी के हवाले कर दिया. युवक नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी गेटमैन ललन यादव का पुत्र गुड्डू बताया जा रहा है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टाफ ललन यादव का पुत्र गुड्डू जो बीए पार्ट टू का छात्र है. रेनुआ निवासी शैलेंद्र सिंह की पुत्री को छपरा से परीक्षा दिला कर सीवान ला रहा था. बताते हैं कि वह बिहार संपर्क क्रांति के आरक्षित बोगी में सवार था. उधर जैसे ही छात्र आरक्षित बोगी में सवार हुई उसमें मौजूद यात्रियों में से कुछ ने उसके साथ छेड़छाड़ प्रारंभ कर दी, जिससे आक्रोशित गुड्डू यात्रियों में से एक की जम कर धुनाई कर दी.
वहीं गुड्डू को पकड़ कर बोगी में बैठे कुछ यात्रियों ने अपने कब्जे में कर लिया और उस पर चैन और मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए उसे अपने साथ गोरखपुर तक ले कर चले गये और गुड्डू के साथ मौजूद छात्र को सीवान में उतार दिया. बताते है कि यात्रियों ने बाद में हिरासत में रखे गुड्डू को जीआरपी के हवाले कर दिया.
इस संबंध में जीआरपी प्रभारी मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना सीवना जंक्शन की है, लेकिन बोगी में सवार यात्री युवक को अपने साथ लेकर गोरखपुर चले गये और उसी पुलिस के हवाले कर दिया. उन्होंने इस मामले की जांच की जा रही है. उल्लेखनीय है कि गुड्डू की परीक्षा दो दिन बाद है.