18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक परिवर्तनों के लिए पुस्तकें जरूरी

बड़हरिया : प्रखंड के दीनदयालपुर बाजार स्थित राम जानकी मंदिर के प्रांगण में शांति कुंज हरिद्वार एवं युग निर्माण योजना मथुरा द्वारा आयोजित पुस्तक मेला का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन विधान पार्षद व शिक्षाविद प्रो डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने किया. इस मौके पर डॉ यादव ने कहा कि पुस्तक से अच्छा कोई मित्र […]

बड़हरिया : प्रखंड के दीनदयालपुर बाजार स्थित राम जानकी मंदिर के प्रांगण में शांति कुंज हरिद्वार एवं युग निर्माण योजना मथुरा द्वारा आयोजित पुस्तक मेला का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन विधान पार्षद व शिक्षाविद प्रो डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने किया. इस मौके पर डॉ यादव ने कहा कि पुस्तक से अच्छा कोई मित्र नहीं होता. उन्होंने कहा कि पुस्तकों ने ढेर सारे व्यक्तित्व गढ़े हैं. उन्होंने कहा कि मेले में उपलब्ध पुस्तकों में ढेर सारी पुस्तकें बालोपयोगी, महापुरुषों की जीवनी का है.

तो कई पुस्तकें चरित्र निर्माण व पुरुषार्थ को मुखरित करती हैं. डॉ यादव ने कहा कि मेले में योग व आध्यात्मिक पुस्तकों की भरमार इस बात की द्योतक हैं कि जीवन मूल्यों की रक्षा के साथ ही इसके संवर्धन दिशा में गायत्री परिवार समर्पित है. इस मौके पर शांति कुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि सत्यनारायण शर्मा, गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी डाॅ प्रेम कुमार सिन्हा,

गोस्वामी संघ के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नेता डाॅ अनिल गिरि, अधिवक्ता प्रमोद रंजन, प्रो डॉ अशोक प्रियंवद, प्रधानाध्यापक कौशल किशोर गिरि, प्रो अवधेश शर्मा, कृष्णा सिंह, राजेंद्र यादव, संतोष कुमार, आनंद कुमार, सुरेंद्र गुप्ता, रमेश साह, राधा गिरि, गोरख गिरि, मुरारी प्रसाद यादव सहित गायत्री परिवार के महिला व पुरुष वर्ग के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें