सीवान : बड़हरिया के करबला बाजार में घटना के छठे दिन अब वहां की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. शनिवार को करबला बाजार की लगभग सभी दुकानें खुल गयीं और वहां पुरानी रौनक दिखी. बाजार में खरीदारों की संख्या भी अच्छी खासी रही. शुक्रवार की तरह शनिवार को भी करबला का सब्जी बाजार लगा. शुक्रवार की अपेक्षा पुराने रूप में सब्जी बाजार लगा था. लेकिन एहतियात के तौर पर करबला बाजार सहित प्रभावित रहे. अन्य गांवों में पुलिस बल की तैनाती रही और पुलिस टीम गश्त करती दिखी.
Advertisement
करबला की स्थिति हुई सामान्य, दुकानें खुलीं
सीवान : बड़हरिया के करबला बाजार में घटना के छठे दिन अब वहां की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. शनिवार को करबला बाजार की लगभग सभी दुकानें खुल गयीं और वहां पुरानी रौनक दिखी. बाजार में खरीदारों की संख्या भी अच्छी खासी रही. शुक्रवार की तरह शनिवार को भी करबला का सब्जी बाजार लगा. […]
करबला बाजार सहित अन्य स्थानों पर पुलिस तैनात : सोमवार को हुए विवाद के बाद करबला बाजार, कोईरीगांवा, पीपराहीं पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. घटना के पांचवें दिन भी एहतियात के तौर पर वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस व प्रशासन के अधिकारी क्षेत्र पर नजर रखे हुए हैं व गश्ती जारी है. सोमवार को विवाद का मुख्य स्थान करबला बाजार ही रहा था, जहां दुकानों को क्षतिग्रस्त व आग लगाने के साथ ही वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था.
साथ ही करबला बाजार में दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये थे और जमकर रोड़ेबाजी व मारपीट हुई थी. करबला के बाद पिपराही सहित अन्य कई गांवों में यह विवाद फैल गया था. अब इन जगहों की स्थिति पूरी तरह शांत है और लोग अपने रोजमर्रा के काम में जुट गये हैं.
प्रभावित रहे पिपराही में शुक्रवार को नमाज के बाद स्थिति अब पूरी तरह शांतिपूर्ण है.
एएसपी पहुंचे बड़हरिया : एएसपी कार्तिकेय शर्मा शनिवार को बड़हरिया पहुंचे और क्षेत्र के स्थिति की जानकारी ली. एएसपी ने करबला बाजार पहुंच कर दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हें एक साथ बैठाकर उनकी बातें सुनीं. एएसपी ने दुकानदारों से नि:संकोच अपनी दुकान खोलने की बात कहते हुए कहा कि हिंसा में शामिल नहीं रहने वाले लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. व्यवसायियों की सुरक्षा की जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन लेता है. एएसपी ने पिपराही समेत अन्य प्रभावित गांवों का दौरा कर आम लोगों से मिल कर उनकी बातें सुनीं. उनके साथ बड़हरिया सीओ वकील सिंह व थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा थे. सोमवार को हुए उपद्रव में करबला बाजार ही केंद्र रहा था. जहां दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प व पथराव में एक दर्जन दुकानों को निशाना बनाया गया था. कई गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया था. मामले पर तुरंत काबू पा लिया गया लेकिन स्थिति सामान्य होने में समय लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement