Advertisement
दो वर्ष पूर्व मैरवा के मझौली चौक पर हुई थी घटना
17. 5 करोड़ की लागत से बनेंगी छह सड़कें 63.75 किलोमीटर होगा सड़कों का निर्माण सीवान : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले के छह प्रखंडों में 10 स्थानों पर सड़कों का निर्माण किया जायेगा. इसकी कुल लंबाई 63.75 किलो मीटर है. इसपर 17 करोड़ 50 लाख 44 हजार रुपये की लागत आयेगी. सड़क […]
17. 5 करोड़ की लागत से बनेंगी छह सड़कें
63.75 किलोमीटर होगा सड़कों का निर्माण
सीवान : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले के छह प्रखंडों में 10 स्थानों पर सड़कों का निर्माण किया जायेगा. इसकी कुल लंबाई 63.75 किलो मीटर है. इसपर 17 करोड़ 50 लाख 44 हजार रुपये की लागत आयेगी. सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य संभाग सीवान-वन के तहत किया जाना है. सड़क के निर्माण के लिए कार्यपालक अभियंता द्वारा री-टेंडर के लिए निविदा जारी कर दी गयी है. जिन प्रखंडों में सड़कों का निर्माण किया जाना है,
उनमें सिसवन प्रखंड के चांदपुर से भगवानपुर रोड 3.30 किलोमीटर, भीखपुर से भैसौरा रोड आठ किलो मीटर तथा चैनपुर से टारी बाजार वाया महानगर रोड 3.50 किलोमीटर शामिल हैं. वहीं, रघुनाथपुर प्रखंड के फुलवरिया से टारी रोड 9.50 किलोमीटर तथा चकरी से पतार रोड 7.80 किलोमीटर, सीवान सदर प्रखंड के श्यामपुर से धनौती रोड 5.85 किलोमीटर, हसनुपरा प्रखंड के सहुली से माहपुर रोड 2.50 किलोमीटर तथा आंदर से हसनपुरा 5.10 किलोमीटर, पचरुखी प्रखंड के मोहम्मदपुर से मंदरापाली हसनपुरा वाया मंदरौली मलाहडीह रोड व बड़हरिया प्रखंड के पलटू हाता से योगापुर रोड शामिल हैं. टेंडर जारी होने के बाद सभी सड़कों का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement