Advertisement
दो पक्षों में हंगामे के बाद पथराव व तोड़फोड़
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के कोईरीगांवा में दो पक्ष आमने-सामने हो गये. देखते-ही-देखते दोनों पक्षों में कहासुनी ने हंगामे का रूप ले लिया. इसके बाद दोनों पक्ष में रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. आक्रोशित दरवाजे पर खड़ी वाहनों व दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वरीय अधिकारियों को सूचना दी. सूचना के […]
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के कोईरीगांवा में दो पक्ष आमने-सामने हो गये. देखते-ही-देखते दोनों पक्षों में कहासुनी ने हंगामे का रूप ले लिया. इसके बाद दोनों पक्ष में रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. आक्रोशित दरवाजे पर खड़ी वाहनों व दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वरीय अधिकारियों को सूचना दी. सूचना के बाद डीएम व एसपी मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण करने में जुटे हुए थे. मामला तनावपूर्ण था. लोग घरों में दुबके नजर आ रहे थे. मालूम हो कि बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न गांव के ताजिया जुलूस करबला पहुंचता है.
रविवार की देर शाम शफी छपरा व मुर्गिया टोले का जुलूस आ रहा था. अभी जुलूस कोईरीगांवा गांव के समीप रखी एक प्रतिमा के समीप पहुंचा था कि किसी बात को ले दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मामला तनावपूर्ण हो गया. देखते-ही-देखते दोनों लोग आमने-सामने हो गये और पथराव शुरू हो गया. इधर, पथराव शुरू होते ही अफरातफरी मच गयी.
लोग इधर-उधर भागने लगे. आक्रोशितों ने घरों के आगे खड़े वाहन व बाजार की दुकानों को क्षतिग्रस्त करना शुरू कर दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, सीओ वकील सिंह दलबल केसाथ पहुंच गये. उन्होंने स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया, परंतु तनावपूर्ण माहौल देख वे सफल नहीं हो सके.
इसके बाद वरीय अधिकारियों को सूचना दी. सूचना के बाद डीएम व एसपी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये. दोनों पदाधिकारी स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी था. डीएम व एसपी दोनों पक्ष के लोगों को समझाने में जुटे हुए थे. दोनों तरफ से हुए पथराव में आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. उनका इलाज यत्र-तत्र चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement