सीवान : जीबी नगर थाने के तरवारा बाजार पर रविवार की देर शाम पुलिस के छापेमारी अभियान में आॅर्केस्ट्रा में जबरन बंधक बना कर रखी गयीं 13 युवतियों व महिलाओं को मुक्त कराया गया. साथ ही मौके से एक आॅर्केष्ट्रा संचालक को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. पुलिस टीम ने एक दर्जन से अधिक आर्केस्ट्रा प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर आॅर्केस्ट्रा में जबरदस्ती काम कराने के लिए मजबूर की गयीं महिलाओं को मुक्त कराया गया. इनमें दो जीबी नगर के माधोपुर की व मधुबनी जिले के बेरौल चौक हैं.
अन्य सभी 11 मुक्त करायी गयीं महिलाएं पश्चिम बंगाल की रहनेवाली हैं. जीबी नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गयी है. मुक्त करायी गयी सभी युवतियों को फिलहाल सुरक्षार्थ महिला अल्पवास गृह सीवान में रखा गया है. उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. गिरफ्तार आॅर्केस्ट्रा संचालक प्रकाश कुमार को जेल भेज दिया गया. पुलिस मामले में जांच में लगी है और अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.