13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़की के भाई व दोस्तों ने मारी थी गोली

सीवान : प्रेम-प्रसंग के एक मामले को लेकर दो परिवारों में चल रहे विवाद को सुलझाने का प्रयास ही दवा व्यवसायी सह नर्सिंग होम संचालक को महंगा पड़ गया. जब इस विवाद को सुलझाने के प्रयास के दौरान ही लड़की के भाई व उसके दोस्तों ने दवा व्यवसायी दयाशंकर सिंह को गोली मार दी. हालांकि […]

सीवान : प्रेम-प्रसंग के एक मामले को लेकर दो परिवारों में चल रहे विवाद को सुलझाने का प्रयास ही दवा व्यवसायी सह नर्सिंग होम संचालक को महंगा पड़ गया. जब इस विवाद को सुलझाने के प्रयास के दौरान ही लड़की के भाई व उसके दोस्तों ने दवा व्यवसायी दयाशंकर सिंह को गोली मार दी. हालांकि वे भाग्यशाली रहे कि गोली उनके पैर में लगी, जिससे उनकी जान बच गयी. प्रेम प्रसंग के इस मामले में बताया जाता है कि हुसैनगंज के हरिहांस गांव की एक लड़की दयाशंकर सिंह के मकान में चलने वाले नर्सिंग होम में काम करती थी.

इसी दौरान राजू यादव से उसकी आंखें चार हुईं और दोनों में प्रेम परवान चढ़ने लगा. राजू व रानी (काल्पनिक नाम) फरार हो गये. लोकलाज से इस मामले में मुकदमा नहीं हुआ. लड़का व लड़की वापस आ गये. चूंकि लड़की दयाशंकर के मकान स्थित नर्सिंग होम में काम करती थी और लड़का भी उनके दोस्त का भगीना था. इस कारण दोनों परिवारों के तनाव को समाप्त कर मामला सुलझाने की पहल दयाशंकर ने की. इस मामले में दो-तीन दौर की बात हो चुकी थी और सहमति भी बन चुकी थी. लड़की भी अपने मां -बाप के साथ अपने घर पर थी.
10 सितंबर की रात दोनों पक्ष आपसी समझौते के लिए शहर के अस्पताल रोड स्थित पकड़ी मोड़ पर दयाशंकर के घर जुटे थे. दोनों पक्षों ने शपथ पर पर हस्ताक्षर बना दिया था और लौट गये. अभी दयाशंकर वहीं बैठे थे कि लड़की का भाई राजू यादव व लड्डू अपने दोस्त सद्दाम व पप्पू खान के साथ लौटा और कहा कि जबरदस्ती शपथ बनवाते हो, अभी शपथ पत्र लौटा दो. इसके बाद दयाशंकर को गोली मार दी. इस मामले में दयाशंकर सिंह ने महादेवा ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें हरिहांस निवासी वर्मा यादव, लड्डू यादव, राजू यादव व कुतुब छपरा गांव निवासी सद्दाम व पप्पू खान को नामजद किया है. थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि पांचों आरोपित फरार चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है. प्रेम-प्रसंग में हुए विवाद को सुलझाने के प्रयास के क्रम में दया शंकर को गोली मारी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें