18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

65 लीटर शराब के साथ चार धंधेबाज धराये

छपरा(सारण) : जिले में पुलिस ने शराब के धंधेबाजों के खिलाफ मंगलवार को अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 65 लीटर शराब के साथ एक महिला समेत चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने मशरक में तीन धंधेबाजों को 40 लीटर शराब […]

छपरा(सारण) : जिले में पुलिस ने शराब के धंधेबाजों के खिलाफ मंगलवार को अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 65 लीटर शराब के साथ एक महिला समेत चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने मशरक में तीन धंधेबाजों को 40 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं गड़खा थाने की पुलिस ने 25 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि शराब के धंधेबाजों के खिलाफ नियमित रूप से छापेमारी करें. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों के खिलाफ नये उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और सभी को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि सितंबर माह में 12 दिनों के अंदर 50 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया और लगभग चार हजार लीटर देशी व विदेशी शराब बरामद की गयी. मंगलवार को भी पुलिस ने आधा दर्जन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया.

फरार धंधेबाजों की होगी गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक ने शराब का धंधा करने के मामले में नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस से बच निकलने वालों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में मामले लंबित हैं. इनमें शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उनके विरुद्ध कुर्की-जब्ती का आदेश न्यायालय से प्राप्त करने और उनकी संपत्ति की कुर्की -जब्ती करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें