छपरा(सारण) : जिले में पुलिस ने शराब के धंधेबाजों के खिलाफ मंगलवार को अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 65 लीटर शराब के साथ एक महिला समेत चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने मशरक में तीन धंधेबाजों को 40 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं गड़खा थाने की पुलिस ने 25 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि शराब के धंधेबाजों के खिलाफ नियमित रूप से छापेमारी करें. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों के खिलाफ नये उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और सभी को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि सितंबर माह में 12 दिनों के अंदर 50 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया और लगभग चार हजार लीटर देशी व विदेशी शराब बरामद की गयी. मंगलवार को भी पुलिस ने आधा दर्जन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया.