चिंताजनक. जेल में सुरक्षा बलों की तैनाती में उदासीनता
Advertisement
जेल में 300 कैदी क्षमता से अधिक
चिंताजनक. जेल में सुरक्षा बलों की तैनाती में उदासीनता सीवान : सीवान जेल शुरू से ही चर्चाओं में रहा है. पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के सीवान जेल में रहते वक्त यह जेल सुर्खियों में रहा है. जेल से पूर्व सांसद के तिहाड़ जेल स्थानांतरण और कुख्यातों के अन्य जेल में भेजे जाने के बाद यहां […]
सीवान : सीवान जेल शुरू से ही चर्चाओं में रहा है. पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के सीवान जेल में रहते वक्त यह जेल सुर्खियों में रहा है. जेल से पूर्व सांसद के तिहाड़ जेल स्थानांतरण और कुख्यातों के अन्य जेल में भेजे जाने के बाद यहां की हालत सुधरी है और जेल प्रशासन पर दबाव भी कम हुआ है. लेकिन, वर्तमान स्थिति में हालात यह है कि यहां क्षमता से अधिक कैदी बंद हैं. साथ ही यहां स्वीकृत पद के मुकाबले काफी कम संख्या में कर्मियों की तैनाती है. जेल में सिपाही के 101 पद स्वीकृत हैं, लेकिन उनकी जगह मात्र 25 ही तैनात हैं. ऐसी ही स्थिति अन्य पदों की भी है. ऐसी स्थिति में कहा जाये कि जेल की सुरक्षा में छेद नजर आता है, तो यह कहना गलत नहीं होगा.
कैदी की क्षमता 700, बंद हैं 1000 कैदी : सीवान जेल में कैदियों की क्षमता 700 है. इसकी जगह 1000 कैदी हैं. दूसरी तरफ सुरक्षा बलों की भी कमी है. साथ ही जेल में कुछ नामी-गिरामी व खूंखार कैदी शामिल हैं. ऐसे में जेल के अंदर इन कैदियों को संभालना कितना मुश्किल होता होगा, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. सुरक्षा बलों की कमी से यह काम और भी कठिन हो जाता है. वहीं, दूसरी ओर क्षमता से अधिक कैदी होने के कारण कैदियों को भी असुविधा होती है. साथ ही साथ मुलाकातियों की बड़ी संख्या भी परेशानी पैदा करती है.
हवलदार के चार पद हैं खाली : जेल की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा में जेल में तैनात सिपाही की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. जेल में सिपाही के 101 पद स्वीकृत हैं. जिसकी जगह 25 की ही तैनाती है. हवलदार के 06 स्वीकृत पद के विरुद्ध 02 की तैनाती है. वहीं, जेल जमादार के 02 पद की जगह 01 की तैनाती है. कुल मिलाकर जेल की सुरक्षा होमगार्ड के भरोसे है. 40 होमगार्ड जवान को जेल की सुरक्षा में तैनात किया गया है. डिप्टी जेलर के 04 पद की जगह एक की ही तैनाती है. ऐसी स्थिति में जेल के बाहरी और अंदर की सुरक्षा टेढ़ी खीर नजर आती है.
जेल पुलिस की कमी के चलते लगाये गये हैं होमगार्ड जवान
कुख्यातों के अन्य जेल में भेजे जाने के बाद यहां की हालत सुधरी
जेल सिपाही के 76 पद है खाली
क्या कहते हैं अधिकारी
जेल की सुरक्षा के चौकस इंतजाम है. क्षमता से अधिक कैदियों के होने व कर्मियों की कमी से कुछ परेशानी आती है. लेकिन अपनी तरफ से पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. 40 होमगार्ड के अलावा तीन सेक्शन सैफ जवानों की तैनाती की गयी है. साथ ही स्थानीय थाना भी बाहरी सुरक्षा में मदद करता है.
राकेश कुमार, जेल अधीक्षक, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement