करीब 170 करोड़ रुपये की शराब नष्ट की जायेगी
सीवान : पचरुखी प्रखंड के गोपालपुर स्थित बिहार बोटलर्स एंड ब्लंडर्स प्राइवेट लिमिटेड में 10 दिनों से शराब नष्ट करने का कार्य उत्पाद विभाग द्वारा अब भी जारी है. जो एक से दो दिन और चल कर समाप्त होगा. शराबबंदी लागू होने के बाद से फैक्टरी में लगभग 9 लाख 63 हजार 629 बल्क लीटर शराब शेष बची हुई थी.
इसमें से अभी तक 8.50 बल्क लाख लीटर शराब को नष्ट कर दिया गया है. मालूम हो कि शराबबंदी के बाद से पूरे राज्य में शराब की बिक्री पर रोक लग गयी है. इसके कारण शराब फैक्टरी में तैयार शराब बच गयी थी. जैसे ही शासन से आदेश मिला, जिलाधिकारी महेंद्र कुमार के निर्देश पर अधीक्षक उत्पाद ने शराब नष्ट करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया. इसमें उत्पाद विभाग के एसआइ कृष्णा सिंह के नेतृत्व में उत्पाद विभाग के लोग लगे हुए हैं.
अभी तक एक लाख लीटर शराब नष्ट होने वाला है, जो सोमवार तक नष्ट कर दी जायेगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शराब का मूल्य लगभग 170 करोड़ से अधिक आंकी गयी है. शराब को नष्ट करने के लिए करीब 50 मजदूर व एक जेसीबी मशीन, रोलर का सहारा लिया गया है. नष्ट हो रही शराब की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है. इसके लिए पुलिस पदाधिकारी व मजिस्ट्रेट भी तैनात किया गया है.
जो भी मजदूर इस कार्य में लगे हैं, उनकी छुट्टी के समय सघन जांच की जा रही है, ताकि कोई मजदूर नष्ट के दौरान तस्करी कर शराब को अपने साथ नहीं लेकर जा सके. वहीं शराब के नष्ट के दौरान इससे निकलने वाले दुर्गंध से हर कोई परेशान है. उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि शराब नष्ट करने की प्रक्रिया चल रही है. अभी और एक दिन लगेगा. करीब 170 करोड़ रुपये की शराब नष्ट की जायेगी.
चार बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार : सीवान. नगर थाना क्षेत्र के पुरानी किला के शमशाद अली को चार बोतल शराब के साथ पुलिस गिरफ्तार कर लिया. उस पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. इसकी गिरफ्तारी पुरानी किले से ही की गयी