सीवान : जिले में शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनायी गयी. मुसलिम धर्मावलंबियों ने भाईचारगी व इंसानियत का पैगाम दिया. नगर के नवलपुर ईदगाह समेत मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. इस दौरान ईदगाह में सबसे अधिक लोगों ने नमाज अदा की. नमाज को लेकर ईदगाह लोगों से भरा हुआ था. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने […]
सीवान : जिले में शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनायी गयी. मुसलिम धर्मावलंबियों ने भाईचारगी व इंसानियत का पैगाम दिया. नगर के नवलपुर ईदगाह समेत मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. इस दौरान ईदगाह में सबसे अधिक लोगों ने नमाज अदा की. नमाज को लेकर ईदगाह लोगों से भरा हुआ था. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर जिले में अमन, चैन व शांति की दुआ मांगी. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर व घर-घर जाकर बकरीद की मुबारकवाद दी.
दिन भर मुबारकवाद का दौर चलता रहा. पूरे जिले में कई जगहों पर लोगों ने कुर्बानी दी. मौलाना ने कहा कि बकरीद त्याग व बलिदान का पर्व है. बकरीद इब्राहिम अलहे इस्लाम के पुत्र मो. इस्माइल की याद में मनायी जाती है. अल्ला ताला ने परीक्षा लेने के लिए इब्राहिम अलहे इस्लाम को अपने पुत्र इस्माइल को कुर्बानी देने को कहा. जब इस्माइल को कुर्बानी देने के लिए ले जाया गया, तो अपने आप इस्माइल की जगह तुंबा आ गया. तब से कुर्बानी का पर्व मनाया जा रहा है.
यहां अदा की गयी बकरीद की नमाज : बकरीद की नमाज ईदगाह के अलावा चौक बाजार बड़ी मस्जिद, दरबार मस्जिद नया किला चिकटोली, पुराना किला चिकटोली, मखदुम सराय टोली, नवलपुर रसीद मस्जिद, शुक्ला शहीदी मस्जिद, शेख मोहल्ला सीद्दीकी, रजिस्ट्री कचहरी मस्जिद, गौसुलवारा जामा मस्जिद, नया किला बड़ी मस्जिद, मखदुम सराय पूरब टोला, चंदन मियां मस्जिद, कागजी मुहल्ला में नमाज पढ़ा गया.
त्याग और बलिदान का पर्व है बकरीद : मंसूर : शनिवार को ईद उल अजहा पर नगर के नवलपुर स्थित ईदगाह पर जदयू नेता सह वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मंसूर आलम ने कहा कि यह त्याग और बलिदान का पर्व है, जो भाईचारे व शांति का संदेश देता है. इस दौरान जदयू नेता ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकवाद दी. इसके पूर्व उन्होंने यहां पर लोगों के साथ नमाज अदा की और देश की तरक्की और शांति के लिए दुआ मांगी. इस दौरान वार्ड पार्षद सलीम सिद्दीकी पिंकू, दयानंद प्रसाद, लालबाबू प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे.