दरौंदा : थाना क्षेत्र के पिनर्थु कला निवासी सुखलाल मांझी के पुत्र गौतम मांझी की मौत दिल्ली में हो गयी. इस संबंध में थानाप्रभारी उदय कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने मोबाइल पर सूचना दी है कि एक वृद्ध मजदूर की मौत हो गयी है. उसके पास से मिला पहचान वोटर कार्ड के […]
दरौंदा : थाना क्षेत्र के पिनर्थु कला निवासी सुखलाल मांझी के पुत्र गौतम मांझी की मौत दिल्ली में हो गयी. इस संबंध में थानाप्रभारी उदय कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने मोबाइल पर सूचना दी है कि एक वृद्ध मजदूर की मौत हो गयी है. उसके पास से मिला पहचान वोटर कार्ड के मुताबिक वह मजदूर दरौंदा थाना क्षेत्र के पिनर्थु कला निवासी सुखलाल मांझी के पुत्र गौतम मांझी के रूप में हुई है.
सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी कांति देवी , पुत्र पप्पू कुमार , पवन मांझी , शांति कुमारी, मीना कुमारी, देवंती देवी आदि परिजनों रो-रो कर बुरा हो गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि गौतम मांझी की उम्र करीब 55 वर्ष है. जो तीन माह पहले गांव से दिल्ली मजदूरी करने गये हुए थे. मृतक केा छह पुत्र एवं पुत्रियां हैं . सूचना मिलने के बाद परिजन शव लेने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं. वहीं,
बीडीसी सदस्य सुमन देवी ने
मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी.