मैरवा : बुधवार की रात वाहन जांच के दौरान कैथवली चारमुहानी के समीप एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. उसी दौरान पुलिस ने दौड़ाकर उस युवक को गिरफ्तार कर लिया. जांच करने पर उसके पास से एक झोले से आठ बोतल देशी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के सेमरा बरासो गांव का साहेब राम बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने दूसरी ओर वाहन जांच के दौरान कैथवली नहर पुल से तीन लोगों को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया.
जांच करने पर तीनों के पास से चार बोतल देशी शराब बरामद की गयी. उधर, इस मामले में एक बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार शराबी की पहचान थाना क्षेत्र के सेवतापुर गांव के वीरेंद्र बैठा, भोपतपुरा गांव के मो. शाहिद अंसारी तथा सीतामढ़ी जिले के कोइली गांव के राजकिशोर प्रसाद हैं. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि चारों को शराब और नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. उसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया.