18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैरवा के कुष्ठ आश्रम का होगा जीर्णोद्धार: मंगल

पूर्व में आवंटित लोगों को दी जायेगी जिप की दुकान सीवान : सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार स्थित जिला पर्षद की जमीन पर बनी पूर्व में ही आवंटित लोगों को दी जायेगी. यह सब जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व डीडीसी की पहल पर संभव हो सका है. मालूम हो कि वर्ष 1999 में दुकान बनाने के […]

पूर्व में आवंटित लोगों को दी जायेगी जिप की दुकान
सीवान : सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार स्थित जिला पर्षद की जमीन पर बनी पूर्व में ही आवंटित लोगों को दी जायेगी. यह सब जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व डीडीसी की पहल पर संभव हो सका है.
मालूम हो कि वर्ष 1999 में दुकान बनाने के लिए निविदा निकाल कर अलग-अलग लोगों को आवंटित किया गया था, ताकि दुकान का निर्माण होने के बाद इन लोगों को दिया जा सके. परंतु, दुकान का निर्माण पूरा नहीं हो सका. इसी बीच जिला पर्षद ने इसके आवंटन के लिए नया विज्ञापन निकाल दिया. आवंटन निकलने के बाद कई लोगों ने दुकान के लिए अपनी दावेदारी ठोंक दी. इस पर पूर्व के दुकानदारों ने कोर्ट की शरण ली. दुकानदारों ने इसकी शिकायत अध्यक्ष संगीता देवी, उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी राजकुमार से की.
तीनों पदाधिकारियों ने बैठक कर तय किया चैनपुर में निर्माणाधीन दुकान को शीघ्र पूरा कर पूर्व में आवंटित दुकानदारों को ही मुहैया करायी जायेगी. पदाधिकारियों ने इसके लिए निर्धारित राशि को 30 अगस्त तक हर हाल में जमा कर देने की बात कही है. राशि जमा नहीं करने पर विभाग दूसरे को दुकान का आवंटन कर देगा. उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर इसका उद्घाटन भी करा दिया जायेगा, ताकि दुकान से लोगों को रोजगार मिल सके.
करीब 17 वर्षों से मामला फंसे रहने के कारण इसका निर्माण नहीं हो पा रहा था. जब हम लोगों को जानकारी हुई, तो इस दिशा में पहल की गयी है. इस दुकान के निर्माण कार्य पूर्ण कराने का जिम्मा विभाग के इंजीनियर को दिया गया है. साथ ही सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगले का भी जीर्णोद्धार कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें