17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ काॅलोनी में मनी श्री कृष्ण जन्माष्टमी

सीवान : सीवान जंकशन के आरपीएफ कॉलोनी में मनायी जानेवाली श्री कृष्ण जन्माष्टमी सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है. सीवान आरपीएफ पोस्ट के तत्कालीन इंस्पेक्टर यूएस चिश्ती ने 1976 में पहली बार रेल कर्मचारियों के सहयोग से आरपीएफ काॅलोनी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने की परंपरा की शुरुआत की थी. इसके बाद से आरपीएफ द्वारा इस […]

सीवान : सीवान जंकशन के आरपीएफ कॉलोनी में मनायी जानेवाली श्री कृष्ण जन्माष्टमी सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है. सीवान आरपीएफ पोस्ट के तत्कालीन इंस्पेक्टर यूएस चिश्ती ने 1976 में पहली बार रेल कर्मचारियों के सहयोग से आरपीएफ काॅलोनी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने की परंपरा की शुरुआत की थी. इसके बाद से आरपीएफ द्वारा इस परंपरा को आज तक कायम रखा गया. छह दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन भगवान श्री कृष्ण की भव्य झांकी निकाली गयी,

जिसका उद्घाटन सोमवार की देर शाम आरपीएफ निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने किया. इसके बाद विद्वान पंडितों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की गयी तथा प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं, मंगलवार को छपरा के जनता बाजार के संगम आर्केस्ट्रा व बुधवार को नदिया के पार आर्केस्ट्रा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. गुरुवार को छपरा तथा शनिवार को बलिया के ड्रामा पार्टी द्वारा नाटक का मंचन, शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के रौनक परवीन और दिलावर सावरी कव्वाल के बीच शानदार मुकाबला होगा, जबकि शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण के शुभ षष्ठी संस्कार के साथ ही कार्यक्रम का समापन हो जायेगा. इसी दिन

शाम छह बजे से भंडारे का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें