सीवान :बिहार के सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के परसवां टोला गांव में मंगलवार की अहले सुबह अंसारी टोले के लोगों ने शाह टोली पर हमला बोल दिया. लाठी, डंडे, तलवार से लैस उपद्रवियों ने आते ही शाह टोली के घरों में लूटपाट करने के साथ घरों में आग लगाना शुरू कर दिया. दरअसल, परसवां टोला गांव के शाह टोली में आवागमन के रास्ते को लेकर छह माह पूर्व बाधित कर दिया गया था. दो दिन पूर्व शाह टोली में घुसने वाले एक मात्र रास्ते को भी बाधित कर दिया गया. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद और बढ़ गया.
मंगलवार की सुबह करीब सात बजे 50 की संख्या में अंसारी टोला के लोग लाठी, डंडे, तलवार, गुरदेल, हॉकी स्टीक से लैस होकर शाह टोली में घुस गये व आते ही शाह टोली के लोगों को मारना-पीटना शुरू कर दिया. जब शाह टोली के लोग घर से भागने लगे तो उपद्रवियों ने घरों के अंदर घुसकर समानों को तोड़ना-फोड़ना शुरू कर दिये. साथ ही बड़ी संख्या में आये हमलावरों ने घरों में बारी-बारी से आग लगाना शुरू कर दिये.
इस क्रम में हमलावरों ने शाह टोली के बाबुद्दीन शाह, तस्वीर शाह, रमजान शाह, यासीन शाह, खलुद्दीन शाह के घरो मे आग लगा दिया और समानों को लूट लिया. इतना ही नहीं घटना में शामिल हमलावर इतना उग्र थे कि घटना की सूचना पाकर पहुंचे पुलिस कर्मियों को भी खदेड़ दिया. पुलिस शुरूआती दौर में भागने को विवश हो गयी. लेकिन, बाद में पुलिस कर्मियों ने मोरचा संभाल दिया.
बिगड़ते हालात की सूचना पाकर एएसपी कार्तिकेय शर्मा, एसडीओ श्याम बिहारी मीना, मुफसिल प्रभारी विनय प्रताप सिंह, सरोज कुमार, फेराज हुसैन, बिहर पुलिस बल के जवान को लेकर परसवां टोला पहुंच गए. हालांकि उनके आने के पहले बड़हरिया थानाध्यक्ष आशीष मिश्र बीडीओ राजीव कुमार सिंह घटना स्थल पर मौजूद थे. इस घटना में परसवां टोला के शाह टोली के क्यूम शाह, बाबुद्दीन शाह, वसीया खातुन, जुलेहा खातुन, खलुद्दीन शाह सहित छह लोग घायल हो गये.
वहीं दूसरे पक्ष के इरशाद अली, के भी घायल होने की बात बतायी जा रही है. सभी घायलों का स्थानीय सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है. इधर, सफी छपरा के अख्तर शाह के घर में भी हमलावरों ने लूटपाट की. एएसपी श्री शर्मा, एसडीओ श्री मीना ने आते ही मोरचा संभाल लिया व हमलावरों को चिन्हित कर धड़ पकड़ शुरू कर दी. इसके तहत जाहिद अंसारी, मुश्ताक अहमद, मो. जाहिर, कयामुद्दीन सहित 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीन घंटे तक परसवां टोला पुलिस छावनी में तब्दील रहा है. पुलिस अभी भी कैंप कर रही है.