25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामूली विवाद में जमकर मारपीट व तोड़फोड़

मारपीट में तीन की हालत गंभीर, पांच घायल बड़हिरया : प्रखंड मुख्यालय के तरवारा रोड स्थित एक मिठाई कारोबारी और सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानदार के बीच सोमवार की सुबह मामूली विवाद को लेकर अचानक मारपीट शुरू हो गयी. देखते-ही-देखते दोनों व्यवसायियों के बीच जम कर मारपीट हो गयी. इस मारपीट में तीन लोग लहूलुहान हो […]

मारपीट में तीन की हालत गंभीर, पांच घायल

बड़हिरया : प्रखंड मुख्यालय के तरवारा रोड स्थित एक मिठाई कारोबारी और सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानदार के बीच सोमवार की सुबह मामूली विवाद को लेकर अचानक मारपीट शुरू हो गयी. देखते-ही-देखते दोनों व्यवसायियों के बीच जम कर मारपीट हो गयी. इस मारपीट में तीन लोग लहूलुहान हो गये. वहीं अन्य दो लोग गरम तेल की चपेट में आने से झुलस गए. मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गये. घायलों में थाना क्षेत्र के बीबी के बंगरा गांव निवासी अब्दुल हक व बड़हरिया गांव के विनोद साह, दीपक कुमार, सोनू कुमार सहित पांच लोग शामिल हैं. घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.
वहीं मिठाई दुकान में मासूम बच्चे के साथ बैठी एक महिला ग्राहक मारपीट की चपेट में आ गयी. आधा घंटे तक दोनों व्यवसायियों के बीच मारपीट होती रही. मिठाई दुकान के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का काउंटर, मिठाइयां व इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के टीवी, वाशिंग मशीन व अन्य कई कीमती सामान तहस-नहस हो गये. घटना की जानकारी पाकर मौके पर घटनास्थल पहुंचे थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र ने पूरी घटना का जायजा लिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों में घायल लोगों का सदर अस्पताल, सीवान इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि आवेदन मिलने पर मामला दर्ज किया जायेगा व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें