सीवान : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गोपाल मीणा के निर्देश पर प्रशिक्षु आइएएस सह सहायक समाहर्ता सह वरीय पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता कोषांग आलोक रंजन घोष के नेतृत्व में पूरे जिले में दर्जनों टीमों के द्वारा आदर्श आचार संहिता को शक्ति से लागू किया जा रहा है.
सोमवार की देर रात्रि तक जिले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघन के मामले में कुल 85 मामले दर्ज किये गये हैं. और वाहन मालिकों से जुर्माना के तौर पर दो लाख 32 हजार तीन सौ रुपये की राशि वसूली गयी है. वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र अधिनियम का उल्लंघन व संपत्ति विरोपन के मामले में अलग-अलग नौ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं.
उत्पाद विभाग के टीम भी जिले भर में छापेमारी कर अवैध शराब के खिलाफ अपना अभियान जारी रखे हुए है. गौरतलब हो कि जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता को शक्ति से लागू करने के क्रम सोमवार को राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह पर अलग-अलग दो मामले दर्ज कराये. दोनों मामले भागवानपुर हाट थाने में दर्ज हैं.
आठ दंडाधिकारी लगे हैं
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार के साथ विचार विमर्श कर जिले में आदर्श आचार संहिता का अक्षर सह अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आठ विशेष दंडाधिकारियों की नियुक्ति की है. इनके साथ पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
डीपीआरओ लोकेश कुमार झा ने बताया कि ये विशेष दंडाधिकारी अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र के अंतर्गत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करने के साथ-साथ विधि व्यवस्था व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु संपूर्ण प्रभार में रहेंगे.
कल्याण के लिए कोषांग का हुआ गठन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर महाराजगंज उप चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों के लिए नियुक्त कर्मियों के कल्याण के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंसार अहमद के नेतृत्व में कार्मिक कल्याण कोषांग का गठन किया गया है. इस कोषांग में सिविल सजर्न सीवान, जिला कल्याण पदाधिकारी व सीवान नगर पर्षद के कार्य पालक पदाधिकारी को सदस्य नामित किया गया है.
कोषांग मतदान कर्मियों को मूलभूत सुविधाओं मसलन पानी, रोशनी, शौचालय, शेड, चिकित्सा सुविधा आदि को समय पर उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगा. साथ ही कर्मियों के लिए मेडिकल किट व चिकित्सा दल के साथ एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगा.