29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व में कई लोगों से मिन्हाज हत्याकांड का आरोपित मांग चुका है रंगदारी

लकड़ीनबीगंज/बसंतपुर : मिन्हाज हत्याकांड को हुए एक सप्ताह हो गये, लेकिन पुलिस अब भी हत्यारों से कोसों दूर है. लोगों में दहशत का माहौल है. मिन्हाज की अापराधिक गतिविधियां क्षेत्र में बढ़ गयी थीं. पुलिसिया सूत्रों की मानें, तो राजा ने बसंतपुर के कबाड़ व्यापारी स्व. कनवर लाल के पुत्र से भी रंगदारी में पांच […]

लकड़ीनबीगंज/बसंतपुर : मिन्हाज हत्याकांड को हुए एक सप्ताह हो गये, लेकिन पुलिस अब भी हत्यारों से कोसों दूर है. लोगों में दहशत का माहौल है. मिन्हाज की अापराधिक गतिविधियां क्षेत्र में बढ़ गयी थीं. पुलिसिया सूत्रों की मानें, तो राजा ने बसंतपुर के कबाड़ व्यापारी स्व. कनवर लाल के पुत्र से भी रंगदारी में पांच लाख की मांग की थी.

उसके तीन रोज बाद उनके धर्मकांटा पर पंजाब के ट्रक उपचालक की देह पर सोये अवस्था में तेजाब फेंक कर घायल कर दिया था. उनके पुत्र के मोबाइल पर दोबारा धमकी भरे लहजे में पांच लाख की मांग की गयी थी और कहा गया था कि पैसा नहीं मिलने पर यही हश्र होगा. इधर, कन्हौली मुखियापति से राजा द्वारा मांगी गयी रंगदारी को देखते हुए लोगों में धारणा बन चुकी है कि कनवर लाल के पुत्रों से भी राजा ने ही रंगदारी मांगी थी. यदि पुलिस उसे यथाशीघ्र गिरफ्तार नहीं करती है, तो राजा बसंतपुर क्षेत्र के लोगों का जीना मुहाल कर देगा. लोगों ने शीघ्र राजा को गिरफ्तार करने की मांग की है.

जांच में हुए कई खुलासे
एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि मिन्हाज हत्याकांड में राजा सहित अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है. कांड से अन्य पहलुओं की जांच में कई बातों का खुलासा हुआ है. अपराधी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. किसी को अगर इनके बारे में जानकारी हो, तो उपलब्ध कराएं, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा.
सौरभ कुमार शाह, पुलिस कप्तान, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें