लकड़ीनबीगंज/बसंतपुर : मिन्हाज हत्याकांड को हुए एक सप्ताह हो गये, लेकिन पुलिस अब भी हत्यारों से कोसों दूर है. लोगों में दहशत का माहौल है. मिन्हाज की अापराधिक गतिविधियां क्षेत्र में बढ़ गयी थीं. पुलिसिया सूत्रों की मानें, तो राजा ने बसंतपुर के कबाड़ व्यापारी स्व. कनवर लाल के पुत्र से भी रंगदारी में पांच लाख की मांग की थी.
उसके तीन रोज बाद उनके धर्मकांटा पर पंजाब के ट्रक उपचालक की देह पर सोये अवस्था में तेजाब फेंक कर घायल कर दिया था. उनके पुत्र के मोबाइल पर दोबारा धमकी भरे लहजे में पांच लाख की मांग की गयी थी और कहा गया था कि पैसा नहीं मिलने पर यही हश्र होगा. इधर, कन्हौली मुखियापति से राजा द्वारा मांगी गयी रंगदारी को देखते हुए लोगों में धारणा बन चुकी है कि कनवर लाल के पुत्रों से भी राजा ने ही रंगदारी मांगी थी. यदि पुलिस उसे यथाशीघ्र गिरफ्तार नहीं करती है, तो राजा बसंतपुर क्षेत्र के लोगों का जीना मुहाल कर देगा. लोगों ने शीघ्र राजा को गिरफ्तार करने की मांग की है.