सख्ती. विभाग ने ओडीएफ घोषित हुए वार्ड व पंचायत में गठित की निगरानी टीम
Advertisement
खुले में शौच करते पाये गये, तो लगेगा जुर्माना
सख्ती. विभाग ने ओडीएफ घोषित हुए वार्ड व पंचायत में गठित की निगरानी टीम खुले में शौच करते पकड़े जाने पर पांच सौ से लेकर दो हजार रुपये तक देना होगा जुर्माना गंदगी फैलने की वजह से ही बढ़ रही हैं बीमारियां सीवान : जिले में पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने के लिए अभियान चला […]
खुले में शौच करते पकड़े जाने पर पांच सौ से लेकर दो हजार रुपये तक देना होगा जुर्माना
गंदगी फैलने की वजह से ही बढ़ रही हैं बीमारियां
सीवान : जिले में पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने के लिए अभियान चला कर शौचालय निर्माण कार्य चल रहा है. इसके तहत अभी तक 13258 शौचालयों का निर्माण मौजूदा वित्तीय वर्ष में हुआ है. अगर कोई भी व्यक्ति ओडीएफ घोषित हुए वार्ड या पंचायत में खुले में शौच करने जाता है, तो उस पर विभाग द्वारा जुर्माना भी लगाया जायेगा. इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गयी है, ताकि लोग शौचालय बनने के बाद भी खुले में शौच करने नहीं जाये. विभाग का मानना है कि गंदगी फैलने की वजह से ही बीमारियां फैलती हैं. अब यदि कोई व्यक्ति खुले में शौच करते पाया गया, तो उसे पांच सौ से लेकर दो हजार रुपये तक जुर्माना देना पड़ेगा.
लोग खुले में शौच करने नहीं जाएं, इस पर निगरानी रखने के लिए गांवों में निगरानी कमेटी भी बनायी गयी है, जो इस पर नजर रखेगा और इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जायेगा. पूरे जिले में अभी तक गोरेयाकोठी प्रखंड की भिट्ठी पंचायत, सीवान सदर की बलेथा पंचायत, मैरवा की बड़का मांझा व बसंतपुर प्रखंड की कुमकुमपुर पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया गया है. यहां के सभी घरों में शौचालय बन गया है. निगरानी कमेटी के अलावा इस पर नजर रखने के लिए जिले से भी टीम गांवों में जायेगी, ताकि लोग खुले में शौच करने नहीं जा सके.
नौतन में सबसे अधिक, तो रघुनाथपुर में सबसे कम शौचालयों का हुआ निर्माण : जिले में चल रहे शौचालय निर्माण के दौरान अभी तक 13,238 शौचालयों का निर्माण इस वित्तीय वर्ष में हुआ है. इसमें सबसे अधिक नौतन में 2037, तो सबसे कम रघुनाथपुर में 335 शौचालयों का निर्माण हुआ है. इसी तरह सीवान सदर में 1835, गोरेयाकोठी में 959, महाराजगंज 782, बसंतपुर में 775, दरौली में 648, पचरुखी में 620, आंदर में 580, लकड़ीनबीगंज में 565, भगवानपुरहाट में 560, हुसैनगंज में 516, मैरवा में 484, गुठनी में 480, बड़हरिया में 457, हसनपुरा में 446, जीरादेई में 444, दरौंदा में 369, सिसवन में 346 शौचालयों का निर्माण हुआ है.
छात्रों को किया जायेगा जागरूक
जिले में अभी तक 13 हजार से अधिक शौचालय बन गये हैं. जिन पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया गया है, वहां निगरानी की जायेगी. जो लोग शौच करने बाहर जायेंगे, उन पर 500 से लेकर 2000 तक का जुर्माना लेगा. विद्यालयों में छात्रों को शौचालय के प्रति जागरूक किया जायेगा, ताकि अपने घरों में जाकर अभिभावकों को शौचालय बनाने तथा उसका उपयोग करने के लिए जागरूक कर सकें.
राजकुमार, डीडीसी, सीवान
विद्यालयों में चलेगा अभियान, छात्रों को किया जायेगा चिह्नित
अब जल्दी ही डीआरडीए द्वारा जिले के सभी विद्यालयों में अभियान चला कर वैसे छात्रों को चिह्नित किया जायेगा, जिनके घर अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है. उन्हें चिह्नित कर घर में शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. साथ ही छात्रों के साथ बैठक कर उन्हें साफ-सफाई के संबंध में जानकारी भी दी जायेगी और स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाया जायेगा, ताकि इसके लिए वे लोग अपने-अपने घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित कर सकें. इससे भी लोगों के घरों में शौचालय बन सकेगा. साथ ही इसके लिए दीवार लेखन का भी कार्य चल रहा है. वहीं, लोगों को जागरूक करने के लिए गांवों में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. इसमें लोगों को शौचालय बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसमें जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के अधिकारी शामिल रह रहे हैं.
प्रत्येक पंचायत में निगरानी कमेटी को मिलेगी लाइट व सीटी
ओडीएफ घोषित पंचायत के हर गांव में एक निगरानी कमेटी बनायी गयी है. इस कमेटी को जागरूकता अभियान चलाना है, ताकि कोई भी खुले में शौच करने नहीं जा सके. अब विभाग द्वारा जिन पंचायत व वार्ड को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है, वहां बनी निगरानी कमेटी के बीच जल्द ही लाइट व सीटी का वितरण किया जायेगा, ताकि रात्रि में जाने में इन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो सके. वहीं, स्वच्छता दूतों का काम सुबह व शाम दोनों समय खुले में शौच के लिए जा रहे व्यक्ति को ऐसा करने से रोकना है. दूत उसको साफ-सफाई का महत्व बता कर जागरूक करेगा. ओडीएफ गांव में खुले में शौच करने वालों को रोकने को लेकर होर्डिंग, पोस्टर व बैनर भी लगाये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement